सेवा पखवाड़ा कार्यशाला में मंत्री विपुल गोयल ने कार्यकर्ताओं को सेवा, आत्मनिर्भर भारत और पंच परिवर्तन का दिया संदेश

फरीदाबाद ।  हरियाणा के कैबिनेट मंत्री एवं फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक विपुल गोयल ने कहा कि सेवा पखवाड़ा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भाजपा कार्यकर्ताओं का संस्कार और जीवन मंत्र है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सेवा और समर्पण की राजनीति को नया आयाम दिया है और आज हर भाजपा कार्यकर्ता “सेवा ही संगठन” की भावना के साथ जनसेवा के कार्यों में जुटा है।
विपुल गोयल शनिवार को सेक्टर-16 स्थित सागर सिनेमा कार्यालय में आयोजित फरीदाबाद विधानसभा की कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। यह कार्यशाला सेवा पखवाड़ा (17 सितंबर से 2 अक्टूबर) के निमित्त आयोजित की गई, जिसमें जिले के सभी प्रमुख कार्यकर्ता, पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, जिला प्रभारी नरेंद्र वत्स एवं भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।
अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि सेवा पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता अभियान, “एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, युवाओं के लिए खेलकूद एवं संवाद कार्यक्रम, और गांधी जयंती पर स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग जैसे अनेक कार्य निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह अभियान गांधी जी के स्वच्छता मंत्र और दीनदयाल उपाध्याय जी के एकात्म मानववाद दर्शन को धरातल पर उतारने का प्रयास है।
मंत्री श्री गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश ने 75 बड़े सुधार देखे हैं जनधन योजना से लेकर आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, GST सुधार, डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत तक, इन सबने आम नागरिक के जीवन को आसान बनाया है और भारत को दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना दिया है।
जिला प्रभारी नरेंद्र वत्स ने अपने संबोधन में कहा कि सेवा पखवाड़ा कार्यकर्ताओं के लिए जनता से जुड़ने और उनके बीच पार्टी की विचारधारा को पहुँचाने का उत्तम अवसर है। जिला अध्यक्ष श्री पंकज पूजन रामपाल जी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान और पंच परिवर्तन जैसे कार्यक्रम कार्यकर्ताओं के लिए स्पष्ट मार्गदर्शक हैं और इन्हें हर बूथ स्तर तक ले जाना हमारी जिम्मेदारी है।
कार्यशाला में सभी वक्ताओं ने यह संकल्प लिया कि सेवा पखवाड़ा को केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक जनांदोलन बनाया जाएगा।
You might also like