धार्मिक कथाओं से सर्व समाज का होता है विकास : कुमारी सैलजा

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव ने भागवत कथा में लिया पूज्य महाराज जी से आर्शीवाद

फरीदाबाद। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी शैलजा ने कहा है कि धार्मिक आयोजनों का समाज निर्माण में अपना महत्व है और जिस प्रकार से श्री देवगुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट अग्रवाल धर्मशाला में यह आयोजन कर रहा है वह अपने आप में इसलिए भी विशेष हो जाता है क्योंकि यहां पर उसे महान ऋषि और संत नारद मुनि की कथा का व्याख्यान चल रहा है जो की प्रत्येक युग में ने केवल सार्थक रहे हैं बल्कि हर युग में एक दूसरे के मध्य सूचना के आदान-प्रदान के लिए उनको जाना जाता है और मेरा यह मानना है की सूचना का आदान-प्रदान किसी भी युग के विकास के लिए सबसे जरूरी है।

कुमारी शैलजा बल्लभगढ़ की अग्रवाल धर्मशाला में श्री देवगुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीमद् नारद महापुराण कथा के दौरान उपस्थित भक्तों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि इस तरह की कथाओं से व्यक्ति को आत्म बल और समाज को विकास मिलता है। इस मौके पर उनके साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलजीत कौशिक, बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता योगेश कुमार ढींगरा, किसान नेता सत्यवीर डागर, गौरव ढींगरा, चुन्नू राजपूत, डा. एस.एल. शर्मा, संजीव चौधरी, वंदना सिंह, मोनू ढिल्लों सहित  सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।  कथा में पहुंचने पर ट्रस्ट के प्रधान सुनील मित्तल एवं महासचिव बनवारी लाल गुप्ता ने कुमारी शैलजा का अभिनंदन किया तथा कुमारी शैलजा ने समस्त कांग्रेस जनों के साथ महाराज श्री का आशीर्वाद भी लिया।

इस मौके पर कथा व्यास कृष्ण स्वामी जी महाराज ने 52 अवतार की कथा सुनाते हुए भगवान विष्णु द्वारा लिए गए इस अवतार के महत्व और उसमें नारद जी की भूमिका की विस्तार से चर्चा की उन्होंने बताया कि किस प्रकार से नारद मुनि ने समय-समय पर देवताओं के अहंकार का नाश करने का काम समाज कल्याण के लिए किया था तथा के दौरान वरिष्ठ समाज से भी एवं व्यापारी नेता लाल भगवान दास एवं ईश्वर दयाल जी ने 52 अवतार को लेकर एक विशाल छाता भी भेंट किया। कथा के दौरान उपस्थित हुए प्रमुख समाजसेवी एवं किसान नेता चौधरी सत्यवीर डागर, बिलाल अहमद, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, कांग्रेसी नेता ललित बंसल, व्यापारी नेता प्रेम खट्टर, अनाज मंडी एसोसिएशन के प्रधान लाला बिशनचंद बंसल, जयवीर प्रजापति, मास्टर जयप्रकाश, प्रमुख समाजसेवी जयनारायण अग्रवाल, गिर्राज प्रसाद, फरीदाबाद नगर निगम के पूर्व मुख्य अभियंता अनिल मेहता, पावर जैन इनवर्टर के एमडी अनिल गर्ग, राहुल गर्ग सहित दर्जनों लोगों ने व्यास जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।

You might also like