शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 58,41,000/-रू की ठगी, तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

फरीदाबाद:-बता दें कि साइबर थाना NIT में झाडसैतली, फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने दी शिकायत  में आरोप लगाया कि ठगों द्वारा उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोडा गया जहां उसे बताया गया वो मोतीलाल ओसवाल (MOFSL) और BOB कैपिटल मार्केट्स (BOBCAPS) कम्पनी से जुडे हुए है। जिसके बाद उसे अन्य ग्रुपों में जोडा गया जहां उसे कई प्रकार की जानकारी दी गई और उसे निवेश करने की लिए विश्वास में लिया गया। जिसके बाद उन्होंने व्हाट्सएप पर लिंक भेज कर एक फर्जी एप पर खाता खुलवाकर उस पर निवेश करने के लिए कहा और 600 प्रतिशत तक लाभ का लालच दिया। लालच में आकर उसने कुल 58,41,000/-रू का निवेश किया। जब उसने पैसे निकालने के लिए कहा तो वो बहाने बनाने लगे और टेक्स के रूप में और रूपये की मांग करने लगे। जिस शिकायत पर साइबर थाना NIT में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना NIT की टीम ने कार्रवाई करते हुए गुरप्रीत वासी विकाश नगर, जिला एस.बी.एस नगर पंजाब, राजकुमार वासी नवाशहर, जिला एस.बी.एस नगर पंजाब  व मनीष वासी नियर बस स्टैड नवाशहर जिला एस.बी.एस नगर पंजाब  को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि गुरप्रीत और मनीष ने राजकुमार का खाता खुलवाकर आगे ठगों को दिया था। राजकुमार के खाता में ठगी के 4,40,000/-रू आये थे। गुरप्रीत अपने पिता के साथ पंसारी की दुकान पर बैठता है और 12th पास है वहीं मनीष BBA  पास है तथा राजकुमार 10th पास है।

आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिंमाड पर लिया गया है।

You might also like