रेड क्रॉस द्वारा बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग आयोजित

राजकीय महाविद्यालय पंचकूला में प्राचार्या डॉ शैलजा छाबड़ा के मार्गदर्शन में यूथ रेड क्रॉस द्वारा बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। इस ट्रेनिंग का आयोजन मेक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल मोहाली पंजाब के सहयोग से किया गया जिसमें 80 से अधिक छात्रा छात्राओं ने भाग लेकर बुनियादी जीवन समर्थन की प्रक्रिया को जाना और समझा। मेक्स हॉस्पिटल से डॉक्टर जगदीप सिंह ने अपने सहयोगी पंकज उपाध्याय के साथ ट्रेनिंग देते हुए  बताया कि सी पी आर के माध्यम से मरीज के रक्त संचार और श्वसन को तब तक सहारा दिया जाता है जब तक उन्नत जीवन रक्षक प्रणाली उपलब्ध न हो जाए।

ट्रेनिंग सेशन को डॉ अपराजिता हुडा ने भी  संबोधित करते हुए रेड क्रॉस वॉलेंटियर्स को समाज में जागृति लाने के लिए हमेशा तत्पर रहने की अपील की। कार्यक्रम संयोजक यूथ रेड क्रॉस काउंसलर डॉ राकेश पाठक ने प्रोग्राम का संचालन करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने महाविद्यालय की रेड क्रॉस इकाई द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया।

प्रोग्राम के आयोजन में रेड क्रॉस वॉलंटियर्स, विधित, उमेश, दुर्गेश, मानस, मानविक, आदित्य, शैफीया, मुस्कान, सुखविंदर कौर, पीयूष, कमल , आरिफ ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। इस अवसर पर डॉ अनीता हुडा, डॉ प्रेमलता , अंजलि, सेजल, गगनदीप, करीना, सूजल, प्रिंस, वंश, सत्येंद्र, हर्षिल, भावना, निशा, नितेश, रमनप्रीत कौर, गुरप्रीत, अमन, अभिषेक, साहिल, रवनीत कौर, नमन, मनसुख,  सहित अनेक स्वयं सेवक मौजूद रहे।

You might also like