नेहरू कॉलेज में सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन

फरीदाबाद: पं. जवाहरलाल नेहरू राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, फरीदाबाद में प्राचार्या डॉ. रुचिरा खुल्लर के नेतृत्व में महाविद्यालय के पूर्वछात्र संघ, एन.एस.एस. (National Service Scheme) इकाई 1, 2 एवं 3, वाई.आर.सी. (Youth Red Cross) के संयुक्त तत्वावधान में तथा रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद, संस्कृति एवं लॉयंस क्लब, फरीदाबाद के सहयोग से सेवा पखवाड़ा (17 सितम्बर से 02 अक्टूबर) के उपलक्ष्य में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यकर्ता के मुख्यअतिथि श्री कृष्णपाल गुर्जर, माननीय राज्य मंत्री, सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सर्वप्रथम महाविद्यालय परिसर में स्थित माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा उसके पश्चात सरस्वती-वाटिका में पौधारोपण कर उन्होंने सेवा पखवाड़ा का विधिवत शुभारंभ किया। मीडिया कर्मियों से बात करते हुए मुख्यअतिथि ने बताया कि वे इसी महाविद्यालय के पूर्व छात्र भी रहे हैं।साथ ही उन्होंने कहा कि “अपने ही महाविद्यालय में इस सेवा कार्य का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व का क्षण है।” तदुपरांत महाविद्यालय के बैन्दा हॉल में फीता काटकर उन्होंने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। एनएसएस स्वयंसेवकों ने तिलक लगाकर तथा पूर्वछात्रों ने अंगवस्त्र भेंटकर मुख्यअतिथि का स्वागत किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रुचिरा खुल्लर, जो कि महाविद्यालय की पूर्व छात्रा भी रही हैं, ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए रक्तदान को पुण्य कार्य बताया।

रक्तदान शिविर में महाविद्यालय के शिक्षकों, छात्रों, पूर्वछात्रों, एन.एस.एस. स्वयंसेवकों, वाई.आर.सी. कार्यकर्ताओं एवं एनसीसी कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। इस शिविर में 70 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। रक्तदाताओं को रोटरी क्लब, फरीदाबाद द्वारा सम्मान स्वरूप प्रमाणपत्र, उपहार कूपन (Sponsored by OMG – Oh My Game), तथा अल्पाहार (Refreshment) भी प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में एन.एस.एस. इकाई-1 के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. गिरि राज, इकाई-2 की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. राजविंदर कौर, इकाई-3 के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. जोरावर सिंह तथा वाई.आर.सी. के प्रोग्राम ऑफिसर श्री अशोक अहलावत भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और आयोजन की सफलता में योगदान दिया।

इस अवसर पर रोटेरियन सुनील खंडूजा (अध्यक्ष, रोटरी क्लब संस्कृत‍ि), रोटेरियन संदीप सिंघल(अध्यक्ष, पूर्व छात्र संघ), डॉ. सुनील शर्मा (लॉयंस क्लब एवं पूर्वछात्र संघ)तथा डॉ. दीपिका लोगानी (संयोजक, पूर्वछात्र संघ) उपस्थित रहे।

एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जोरावर सिंह ने बताया कि यह मेगा रक्तदान शिविर महाविद्यालय और समाज के गहरे जुड़ाव का प्रतीक रहा, जिसने निस्वार्थ सेवा, सहयोग और मानवीय मूल्यों को नई दिशा दी।

You might also like