एक दिया ‘एमएसएस’ के नाम,मानव भवन पर आयोजित हुआ दीपोत्सव कार्यक्रम
फरीदाबाद। शहर की प्रमुख सामाजिक संस्था मानव सेवा समिति के 26 वें स्थापना वर्ष पर ‘एमएसएस’ गोल्डन लीजेंड ग्रुप के सदस्यों ने मानव भवन सेक्टर 10 पर दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें सभी सदस्यों ने एमएसएस के नाम से एक- एक दिया जलाया और एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए मानव परिवार के कल्याण की कामना की। गोल्डन लीजेंड ग्रुप के प्रभारी आई सी जैन,समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा,चेयरमैन प्रोजेक्ट संजीव शर्मा ने समिति के उद्देश्य व कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा करने में सहयोग देने पर सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया। दीपोत्सव कार्यक्रम में समिति के सांस्कृतिक सेल के सदस्यों व स्वर साधना मंदिर के बच्चों द्वारा मधुर संगीत के साथ सुनाए गए सदाबहार गीतों पर सीनियर सिटिजन सदस्यों व महिलाओं ने नृत्य करके ख़ुशी का इजहार किया। कार्यक्रम में आरके राजबाला सिंघला, एमएल चावला,हरीश गोरा शशि गुप्ता,ऊषा अरोड़ा का जन्मदिन व रछपाल सिंह, तजिंदर कौर का वैवाहिक दिवस सामूहिक रूप से मनाया गया। इस अवसर पर आरके सिंघला ने समिति की आजीवन सदस्यता स्वीकार की। कार्यक्रम में प्रेम गांधी,नरेंद्र मिश्रा,प्रतिमा गर्ग,सरिता गुप्ता,मीनाक्षी बंसल,गोविंद वर्मा,पीके देव, सुभाष अरोड़ा,एमएल मोदी, रेखा चौधरी,टीडी मनोचा,विनोद शर्मा,सुष्मिता भौमिक,भावना जैन,केएल बंसल,महेश गोयल, रामानंद राठी,हरविंद्र कुमार, बीना आदि मौजूद रहे।