खेलों से होता है मनुष्य का शारीरिक व मानसिक विकास : सूरजपाल भूरा
गांव शाहजहांपुर में कबड्डी खेलों का भव्य आयोजन
फरीदाबाद। गांव शाहजहांपुर में बीते रविवार को कबड्डी खेलों का भव्य आयोजन बड़े ही उत्साहपूर्वक किया गया। इस प्रतियोगिता में 16 वर्ष तक के खिलाडिय़ों को भाग लेने का अवसर दिया गया, जिसमें कुल 30 टीमों ने हिस्सा लिया। खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खेल भावना का परिचय दिया। प्रतियोगिता में शाहजहांपुर गांव की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि निम_े गांव (गुरुग्राम) की टीम दूसरे स्थान पर रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच सूरजपाल उर्फ़ भूरा ने दोनों विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए और खिलाडिय़ों को खेलों में आगे बढऩे की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण युवाओं में ऊर्जा, अनुशासन और एकता का संचार करते हैं। इस अवसर पर रज्जू सरपंच, जागेश्वर भाटी, खेल आयोजक देवेंद्र भाटी, डॉ. रमेश रावत, नैनपाल रावत के पुत्र विक्रांत रावत, अरुण भाटी और रामपाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।