जेजेपी से लोकसभा प्रत्याशी रहे नलिन हुड्डा के साथ समस्त जिला युवा कार्यकारिणी सदस्यों ने पार्टी छोड़ी

फरीदाबाद। जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के लिए बड़ा झटका है। पूर्व युवा नेता नलिन हुड्डा ने आज अपनी टीम के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया। नलिन के साथ फरीदाबाद जिले की संपूर्ण युवा कार्यकारिणी- जिसमें छह हल्का अध्यक्ष और सभी जिला पदाधिकारी शामिल हैं। सभी ने भी पार्टी को अपने इस्तीफे सौंपे।
इसे लेकर शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में नलिन हुड्डा ने बताया कि उन्होंने पिछले कई वर्षों तक तन, मन और धन से जेजेपी के लिए काम किया। चाहे वह जमीनी स्तर की गतिविधियां हों, जनसंपर्क अभियान, युवा संगठन निर्माण या घर-घर तक पार्टी की आवाज़ पहुँचाना, उन्होंने हर स्तर पर पार्टी को मजबूत किया।

नलिन ने कहा कि फरीदाबाद सहित अनेक क्षेत्रों में युवा पदाधिकारियों ने लगातार मेहनत, त्याग और समर्पण के साथ पार्टी को मजबूत किया। उनके नेतृत्व में शहर के विभिन्न हिस्सों में जनसंपर्क अभियान चलाए गए, नए लोगों को पार्टी में जोड़ा गया और सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से जेजेपी के पैरों को मजबूती मिली।

कोरोना काल में नलिन और उनकी टीम ने पूरे फरीदाबाद में सैनिटाइजेशन ड्राइव चलाकर कॉलोनियों में सैनिटाइजर वितरित किए, जिससे सैकड़ों लोगों ने पार्टी से जुड़ने का निर्णय लिया। निरंतर प्रयासों से नलिन ने एक मजबूत युवा संगठन खड़ा किया, जिसे जिले के लोग जेजेपी के इतिहास का सबसे सशक्त संगठन मानते थे। नलिन हुड्डा ने कहा कि यह निर्णय उन्होंने लंबे विचार-विमर्श और कार्यकर्ताओं की भावना का सम्मान करते हुए लिया। उन्होंने पार्टी छोड़ने का मुख्य कारण बताते हुए कहा कि अपने साथियों और कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान को बनाए रखने के लिए मुझे यह निर्णय लेना पड़ा।

नलिन हुड्डा के साथ उदित चावला (बड़खल युवा अध्यक्ष), अरुण शर्मा (फरीदाबाद युवा अध्यक्ष), जोगेश अधना (तिगांव हल्का अध्यक्ष), बृजेश शर्मा (बल्लभगढ़ हल्का अध्यक्ष), प्रकाशवीर चौधरी (पृथला विधानसभा अध्यक्ष), वरुण गुप्ता (युवा प्रधान महासचिव), पंकज शर्मा (मीडिया प्रभारी), ऋतिक चौधरी, रोहित चौधरी, पवन हजेला और अन्य 15-20 जिला पदाधिकारी भी पार्टी से अलग हो गए। फरीदाबाद में जेजेपी की युवा इकाई का यह इस्तीफा पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है और राजनीतिक हलकों में इसको लेकर चर्चा तेज हैं। अब देखना होगा कि पार्टी नेतृत्व इस घटना पर क्या प्रतिक्रिया देता है और जिले में अपने संगठन को फिर से मजबूत करने के लिए क्या रणनीति अपनाता है।

You might also like