भाजपा सरकार में शोषित हो रहा प्रदेश का किसान : रुपचंद लाम्बा
इनेलो जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विरोध जुलूस निकालते हुए जिला उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
फरीदाबाद। भाजपा सरकार द्वारा किसानों को खराब फसलों का मुआवजा नहीं देने, फसलों की एमएसपी पर खरीद न करने, फसल बिजाई के लिए खाद मुहैया न करवाने तथा खेतों जलभराव की निकासी नहीं होने जैसे मुद्दों को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल द्वारा सोमवार को प्रदेशभर में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किए गए। इसी कड़ी में फरीदाबाद में इनेलो जिलाध्यक्ष रुपचंद लाम्बा के नेतृत्व में इनेलो कार्यकर्ता ने विरोध प्रदर्शन निकालते हुए सेक्टर-12 में जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।
यह भी पढ़ें
तयशुदा कार्यक्रमानुसार इनेलो कार्यकर्ता सुबह सेक्टर-11 स्थित जिला कार्यालय पर एकत्रित हुए, जहां से विशाल जुलूस के रुप में बैनर व तख्तियों के माध्यम से नारेबाजी करते हुए सेक्टर-12 लघु सचिवालय पहुंचे और वहां जिला उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए इनेलो जिलाध्यक्ष रुपचंद लाम्बा ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है, खासकर किसानों को सुविधाएं देने में यह सरकार पूरी तरह से असफल साबित हुई है, आज देश का अन्नदाता किसान भुखमरी के कगार पर पहुुंच गया है, लेकिन भाजपा सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही।
श्री लाम्बा ने कहा कि हरियाणा का किसान आज सरकार की अनदेखी के चलते बर्बादी की कगार पर आ गया है, सरकार की योजनाएं केवल कागजों पर सिमटी हुई है, जबकि जमीनी स्तर पर किसानों को कोई लाभ नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में हुई भारी बरसात और बाढ़ से किसानों की फसलें तबाह हो गई, लेकिन अभी तक किसानों को उन खराब फसलों का मुआवजा तक नहीं मिला है, जो सरकार की नाकामी को उजागर करती है। इनेलो जिलाध्यक्ष रुपचंद लाम्बा ने सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर कदम नहीं उठाएं तो फरीदाबाद के साथ-साथ समूचे प्रदेश में इनेलो कार्यकर्ता किसानों के हितों के लिए बड़ा आंदोलन करने से भी गुरेज नही करेंगे। इस मौके पर पृथ्वीराय, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष देवीलाल चौहान, सुरेश वर्मा, नाहर सिंह धारीवाल, बच्चू तेवतिया, देवेंद्र तेवतिया, महावीर मास्टर दयालपुर, शेर सिंह जल्हाका, बोबी डागर, हिमांशु, बीर सिंह थानेदार, पतराम सूबेदार सहित अनेकों इनेलो नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
