बल्लभगढ़ में गोली कांड; नाबालिग छात्रा को गोली मारने वाला ‘साइको’ जतिन मंगला 48 घंटे में गिरफ्तार
- छात्रा के हाथ और कंधे में गंभीर चोटें आईं, लेकिन फिलहाल वह खतरे से बाहर है
बल्लभगढ़। श्याम कॉलोनी में सोमवार शाम हुई सनसनीखेज वारदात का आखिरकार पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। 17 वर्षीय छात्रा को गोली मारकर फरार हुआ आरोपी जतिन मंगला मात्र 48 घंटे में पुलिस के शिकंजे में आ गया। क्राइम ब्रांच-65 की टीम ने बुधवार सुबह शाहपुरा गांव के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी सोहना थाना क्षेत्र के सर्मथला गांव का रहने वाला है। जोकि एक निजी कॉलेज में अकाउंटेंट की नौकरी करता है और मानसिक रूप से अस्थिर यानी साइको प्रवृत्ति का बताया जा रहा है।
घटना का पूरा सिलसिला
यह दर्दनाक वारदात सोमवार शाम करीब 5 बजकर 2 मिनट पर हुई थी। 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा, जो जेईई परीक्षा की तैयारी कर रही थी, अपनी दो सहेलियों के साथ 100 फीट रोड स्थित क्लासमेट लाइब्रेरी से पढ़ाई खत्म कर घर लौट रही थी। जैसे ही वह श्याम कॉलोनी की गली नंबर-1 में पहुंची, वहां पहले से घात लगाए बैठे जतिन मंगला ने पीछे से आकर देसी कट्टे से दो राउंड फायर कर दिए। पहली गोली छात्रा के बाएं हाथ को चीरती हुई कंधे में जा लगी, जबकि दूसरी गोली एक मकान के गेट से टकराई। गोली लगते ही छात्रा सड़क पर गिर गई और दर्द से चीखने लगी। आरोपी मौके पर ही देसी कट्टा फेंककर अपनी पल्सर बाइक से फरार हो गया। यह पूरी वारदात गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
यह भी पढ़ें
आरोपी की दीवानगी बनी जुनून
छात्रा की बहन खुशबू जैन ने बताया कि आरोपी जतिन मंगला लंबे समय से उसकी बहन को परेशान कर रहा था। शिकायत करने पर आरोपी के माता-पिता ने तीन दिन पहले हाथ जोड़कर माफी मांगी थी और भरोसा दिया था कि वह आगे से ऐसा नहीं करेगा। लेकिन इसके बावजूद उसने यह खतरनाक वारदात अंजाम दे डाली। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी और छात्रा एक ही लाइब्रेरी में पढ़ते थे। करीब एक महीने पहले लाइब्रेरी संचालक ने जतिन को छात्रा से छेड़छाड़ की शिकायत पर वहां से निकाल दिया था। इसके बाद भी वह पीछा करता रहा और आखिरकार सोमवार को उसने फायरिंग कर दी।
पुलिस की तेज कार्रवाई
घटना के बाद बल्लभगढ़ पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में कई टीमें गठित कीं। क्राइम ब्रांच-65 की टीम ने लगातार दो दिन तक छापेमारी की और बुधवार सुबह करीब 10 बजे शाह पुरा गांव के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आरोपी की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं लग रही और वह साइको प्रवृत्ति का प्रतीत होता है। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी ताकि वारदात की असली वजह, हथियार की सप्लाई और उसके संपर्कों का पता लगाया जा सके। पुलिस अब आरोपी के मोबाइल, कॉल डिटेल्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी बारीकी से जांच कर रही है।
