निगम ने 25 गौवंश को पकडक़र गौशाला पहुंचाया

फरीदाबाद। नगर निगम फरीदाबाद के आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा के दिशा-निर्देशों एवं हरियाणा सरकार के आदेशों की पालना करते हुए नगर निगम की पब्लिक हेल्थ की टीम द्वारा शुक्रवार को विशेष कार्रवाई की गई। इस दौरान सेक्टर 7, जीवन नगर, गोंछी, सहित अन्य स्थानों से 25 गौवंश पशुओं को सडक़ों से पकडक़र गौशाला पहुंचाने का कार्य किया गया है। निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 नीतीश परवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए गोवंश को गौशाला में सुरक्षित भिजवाया गया। यह कार्रवाई निगम की टीम द्वारा गौ मानव सेवा ट्रस्ट के सहयोग से की गई। लगभग गोवंश को श्री गोपाल गौशाला और मवई गोशाला में पहुंचाया गया है। डॉ. परवाल ने बताया कि यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा और सडक़ पर आवारा पशु छोडऩे वालों पर निगम की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सभी पशुओं को टैग लगाने के बाद डॉक्टरों की देखरेख में गौशाला पहुंचाया गया है, उन्होंने यहां यह भी स्पष्ट किया है कि सडक़ों पर घूमने वाले और गोवंश पर अत्याचार करने पकड़ में आते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डॉ. नीतिश परवाल ने जानकारी दी है कि कुछ पशु हमें घायल अवस्था में भी मिले हैं जिन्हें देवाश्रय में पहुंचाया गया है जहां डॉक्टर द्वारा उनका इलाज करा कर उन्हें गौशाला भिजवाया जाएगा। नगर निगम का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा ताकि शहरवासियों को सुरक्षित एवं स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराया जा सके। इसके अलावा  निगम की  टीम ने जाल बिछाकर सेक्टर 12,एनआईटी 1 नंबर,सैनिक कॉलोनी से 30 बंदरों को भी पकडक़र सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया है।

You might also like