सरदार पटेल की एकता की भावना आज भी मोदी सरकार की नीतियों में जीवित : कृष्ण पाल गुर्जर
हजारों युवाओं की भागीदारी से फरीदाबाद में दिखी ‘विकसित भारत’ की झलक
फरीदाबाद । सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर देशभर में चल रहे “सरदार@150 पदयात्राओं” अभियान के तहत आज जिला फरीदाबाद में “यूनिटी मार्च” का भव्य आयोजन किया गया। इस पदयात्रा का उद्देश्य राष्ट्र की एकता, अखंडता और सेवा भावना को सुदृढ़ करना रहा। कार्यक्रम का नेतृत्व भारत सरकार में केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने किया। उनके साथ नगर निगम मेयर प्रवीण जोशी, भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल और बड़खल विधायक धनेश अदलखा भी मौजूद रहे। लगभग 04 किलोमीटर लंबी पदयात्रा सेक्टर- 29 चौक से प्रारंभ होकर ओल्ड फरीदाबाद मार्किट से सेक्टर- 16 एशिया मरिंगो अस्पताल के सामने से होते हुए ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास से एनआईटी-05 स्थित आईटीआई पर संपन्न हुई।
केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और नेतृत्व में देशभर में “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को सशक्त बनाने हेतु, लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर भव्य “यूनिटी मार्च” (एकता मार्च) का आयोजन किया जा रहा है।
यह राष्ट्रव्यापी अभियान 31 अक्टूबर से 25 दिसंबर तक देश के प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र और जिले में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें हजारों की संख्या में युवा सहभागिता कर रहे हैं और राष्ट्र की एकता एवं अखंडता का सशक्त संदेश दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि “‘देश प्रथम, देश पहले’ की भावना ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली का मूल आधार है। इसी सोच ने भारत को 11वीं अर्थव्यवस्था से आगे बढ़ाकर आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया है, और वर्ष 2028 तक भारत तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की राह पर अग्रसर है।
यह भी पढ़ें
सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को नमन करते हुए श्री गुर्जर ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए विभिन्न रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर स्वतंत्र भारत का स्वरूप देने का ऐतिहासिक कार्य किया। आज वही एकता की भावना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और संकल्पों में जीवित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह स्पष्ट संकल्प है कि जब भारत 2047 में आज़ादी की सौवीं वर्षगांठ मनाएगा, तब भारत एक विकसित राष्ट्र के रूप में विश्व के समक्ष खड़ा होगा।
“एकता मार्च” में भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण चौधरी, शोभित अरोड़ा, सभी पार्षदगण और मंडल अध्यक्ष और अन्य कई गणमान्य व्यक्तिगण और अन्य विभागों के प्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया।
