सरबत दा भला चेरिटेबल ट्रस्ट(रजि0) ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस
फरीदाबाद। सरबत दा भला चेरिटेबल ट्रस्ट(रजि0) ने एसएसबी अस्पताल में अपना स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस मौके पर अस्पताल के चेयरमेन डा0. एसएस बसंल,डायरेक्टर डा0.श्रीमति सीमा बंसल,डायरेक्टर डा0.सिद्वांत बसंल,विष्णु सूद,समाजसेवी टेकचन्द नन्द्राजोग(टोनी पहलवान),एचएसजीपीसी सदस्य रविन्द्र राणा,राकेश भाटिया,संजीव कैथ,मंजीत सिंह,चरणसिंह सैनी,अनिल गुप्ता एडवोकेट,कुलदीप सिंह,सुनील कुमार,महेश कथूरिया,सोनू सूद व अरूण वालिया मुख्य रूप से मौजूद थे। इस अवसर पर डा0. एसएस बसंल,श्रीमति सीमा बंसल व सिद्वांत बसंल ने सरबत दा भला चेरिटेबल ट्रस्ट(रजि0) की सराहना करते हुए कहा कि इस संस्था के सदस्यों में समाजसेवा को जज्बा कूट कूटकर भरा हुआ है। उन्होनें कहा कि समाज सेवा तप है,सबसे बड़ा धर्म है,सबसे बड़ा कर्म है। इसलिए जब भी समाज सेवा का मौका मिले उसे मन लगाकर करना चाहिए। इस मौके पर विष्णु सूद एवं टेकचन्द नन्द्राजोग(टोनी पहलवान) ने कहा कि हमारी संस्था पर्यावरण,स्वच्छता,सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता सहित समाजसेवा के अनेक कार्यो में बढ़चढकऱ भाग लेती है। उन्होनें कहा कि सेक्टर 16 में चलाई जा रही रसोई भी इनमें से एक है जिसमें गरीबों को खाना खिलाया जाता है।
