विद्यार्थियों का औद्योगिक भ्रमण: मानकीकरण एवं गुणवत्ता प्रबंधन की ओर महत्वपूर्ण कदम

फरीदाबाद : बीआईएस फरीदाबाद शाखा कार्यालय की डायरेक्टर विभा रानी के निर्देश अनुसार गवर्नमेंट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बसई एवं भीमनगर, गुरुग्राम के 60 विद्यार्थियों और 4 शिक्षकों के लिए न्यूट्रिब्रे हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड, मानेसर में औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया गया।
इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय मानक ब्यूरो की गतिविधियों, कार्यप्रणाली तथा मानकीकरण के महत्व से अवगत कराना था। बीआईएस अधिकारियों ने विद्यार्थियों को बताया कि भारतीय मानक कैसे तैयार किए जाते हैं और ये उपभोक्ता सुरक्षा व गुणवत्ता सुनिश्चित करने में किस प्रकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

न्यूट्रिब्रे हेल्थ केयर के उत्पादन संयंत्र में विद्यार्थियों ने बेबी मिल्क पाउडर एवं शिशु पोषण उत्पादों के निर्माण की प्रत्यक्ष उत्पादन प्रक्रिया को देखा। विद्यार्थियों को समझाया गया कि इन उत्पादों का निर्माण सख्ती से भारतीय मानकों के अनुसार किया जाता है, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:
आईएस 14433:2022 – शिशु दूध विकल्प हेतु मानक, आईएस 15757:2022 – शिशु आहार के लिए मानक, आईएस 17945:2022 – दूध एवं अनाज आधारित पूरक खाद्य पदार्थों हेतु मानक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने गुणवत्ता परीक्षण, स्वच्छता मानकों तथा उत्पादन में अपनाई जाने वाली सुरक्षा प्रक्रियाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

यह औद्योगिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक सिद्ध हुआ और उन्हें उद्योग, गुणवत्ता मानकीकरण तथा BIS की भूमिका के प्रति नई समझ और प्रेरणा मिली।

You might also like