पर्यावरण संरक्षण”, शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए सबको मिलकर करने होंगे प्रयास : बी.आर.भाटिया 

- सी. दास फाउंडेशन और एफआईए की टीम ने संयुक्त रूप से चलाया स्वच्छता और पौधरोपण अभियान

फरीदाबाद । प्रदूषण की समस्या लगातार गंभीर हो रही है। इस बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सी. दास फाउंडेशन और फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एफआईए) की संयुक्त टीम ने शनिवार को एनआईटी-5, केसी रोड पर डीसीपी एनआईटी ऑफिस के सामने स्वच्छता और पौधरोपण अभियान चलाया।
 इस दौरान वहां लगे पौधों की पौधों की निराई, गुड़ाई व छंटाई कर उसमें खाद व पानी डाला गया। टीम ने वहां बने कूड़े के बड़े खत्ते को साफ किया। इस खत्ते को पहले भी साफ किया गया था, मगर लोगों ने वहां दोबारा गंदगी डालना शुरू कर दिया था। सफाई के बाद वहां पौधे लगाए गए, ताकि क्षेत्र में हरियाली बढ़े और प्रदूषण के असर को कम किया जा सके।
साथ ही पहले से लगे पौधों की निराई व गुड़ाई कर उसमें खाद व पानी डाला गया। इसके अतिरिक्त टीम ने डीसीपी ऑफिस के सामने बने पार्क में भी पौधों की निराई, गुड़ाई, छटाई कर उनमें पानी डाला। इस पहल से पार्क की सुंदरता में सुधार हुआ और आसपास के वातावरण में स्वच्छता का संदेश गया।
इस अवसर पर सी. दास ग्रुप के चेयरमैन बी.आर. भाटिया ने कहा कि पर्यावरण बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। हम सभी को मिलकर फरीदाबाद को हरा-भरा बनाना होगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ऐसे अभियानों का हिस्सा बनें और अपने शहर के वातावरण को बेहतर बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
वहीं एफआईए के प्रधान राज भाटिया ने कहा कि औद्योगिक नगरी की स्वच्छता और हरियाली शहरवासियों के स्वास्थ्य के लिए बेहद आवश्यक है। एफआईए हमेशा ऐसी सकारात्मक पहल में सबसे आगे खड़ा मिलेगा और आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा।
You might also like