फरीदाबाद । वीवीआईपी कार्यक्रम के चलते 16 नवंबर को सुबह 7 बजे से 17 नवंबर रात्री 10 बजे तक सूरजकुंड की तरफ जाने वाले सभी मार्गों पर 2 दिन हैवी व्हीकल प्रतिबंधित रहेगा फरीदाबाद गुड़गांव सड़क मार्ग पर हैवी व्हीकल प्रतिबंधित रहेगा।
यह भी पढ़ें
पाली चौक से एमवीएन -मानव रचना- अनगंपुर चौक – सूरजकुंड गोल चक्कर से पहलादपुर और शूटिंग रेंज के रास्ते दिल्ली जाने- आने वाला हैवी व्हीकल प्रतिबंधित रहेगा । बड़खल चौक से अनखीर गोल चक्कर- सिद्धदाता आश्रम- एमवीएन – मानव रचना – अनगंपुर चौक से सूरजकुंड गोल चक्कर के रास्ते दिल्ली आने जाने वाला हैवी व्हीकल प्रतिबंधित रहेगा। ट्रैफिक नियमों के निर्देश की उल्लंगना करने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए व्हीकल को इंपाउंड कर दिया जाएगा।
