खंड स्तरीय अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 03 के प्रांगण में बल्लभगढ़ खंड स्तरीय अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी प्राचार्य डॉ जयप्रकाश वैष्णव व मुख्याध्यापक रविकांत गुप्ता एवं प्रतियोगिता प्रभारी समाजसेवी शिक्षाविद सन्तसिहं हुड्डा व रघु वत्स, राजकुमार ने किया। जिसमें बल्लभगढ़ खण्ड के सभी राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने श्लोकोच्चारण, निबंध लेखन, भाषण, संवाद, प्रश्नोत्तरी व पेंटिंग आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा को दिखाया। प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा छठी से आठवीं व कक्षा नौंवी से बारहवीं के विद्यार्थियों को दो समूह में बांट कर कराई गई।

प्रतियोगिता खण्ड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में सम्पन्न कराई गई। निर्णायकगण की भूमिका बतौर जज के रुप में बांके बिहारी प्रवक्ता, दिनेश शास्त्री, रवि मोहन शास्त्री, विजयपाल नरवाल, सोमदत्त शास्त्री, धर्मेंद्र, मनोज, विनोद कुमार, कमल दीक्षित, भूदेव, धर्मवीर, ओमपाल, मोहन , पूनम देवी, पिंकी और सरिता प्रवक्ता ने विशेष रूप से निभाई। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी व प्राचार्य डॉ जयप्रकाश वैष्णव, प्राचार्या सीमा गौतम, रविकांत गुप्ता, समाजसेवी शिक्षाविद सन्तसिहं हुड्डा व रघु वत्स, दिनेश ने सभी निर्णायकगण व प्रथम, द्वितीय तृतीय, सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य व मुख्याध्यापक एवं अध्यापकगण मौजूद थे।

You might also like