हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
फरीदाबाद। हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने काबू कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया। अमित कुमार निवासी छरपा बिहार हाल मिर्जापुर फरीदाबाद ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसका मामा बेचैन सिंह (मृतक), आरएमसी प्लांट मिर्जापुर प्लांट पर काम करता था। जब उसके मामा ने प्लांट मालिक से बकाया सैलरी देने को कहा तो पूरी सैलरी नहीं दी, जिस पर उसके मामा की प्लांट मालिक के साथ कहासुनी हो गई। जिन्होंने लाठी डंडों से उसके मामा के साथ मारपीट की जिसमें उनकी मृत्यु हो गई। जिस शिकायत पर थाना सदर बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए रविन्द्र निवासी बुलंदरशहर को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रविन्द्र आरएमसी प्लांट मिर्जापुर में ड्राइवर का काम करता था। जिसने अपने मालिक रमेश तिवारी व ज्ञानी के कहने पर बेचैन सिंह के साथ मारपीट की थी, जिसमें उसकी मृत्यु हो गई थी। रमेश तिवारी व ज्ञानी सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
