बल्लभगढ़ में आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में भव्य एकता सद्भावना पदयात्रा का आयोजन किया गया। पदयात्रा सेक्टर-3 से प्रारंभ होकर तिगांव रोड स्थित अंबेडकर चौक आडिटोरियम तक पहुंची, जहाँ एकता, सद्भावना और राष्ट्रभक्ति का संदेश गूंज उठा।
इस कार्यक्रम में माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर जी, बल्लभगढ़ के लोकप्रिय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पं. मूलचंद शर्मा जी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सोहन पाल सिंह, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती ममता राघव सहित भाजपा के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और युवा मोर्चा के साथियों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।
इस अवसर पर सैनिक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की निदेशक श्रीमती रेणु आर्या जी और प्रधानाचार्य श्री उद्यम सिंह अधाना जी ने विद्यार्थियों के उत्साह की प्रशंसा की और सभी को राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना का संदेश देते हुए शुभकामनाएँ दीं।सभी ने मिलकर देश की एकता और अखंडता का संदेश दिया।
यह भी पढ़ें
सैनिक पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक पदयात्रा में भाग लिया और आडिटोरियम में प्रस्तुत देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
🇮🇳 कार्यक्रम के दौरान सभी ने स्वदेशी अपनाने और राष्ट्रहित में योगदान देने की शपथ ली, जिससे वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो उठा।
विधायक श्री मूलचंद शर्मा जी ने पदयात्रा को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी साथियों, विद्यार्थियों और नागरिकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
सैनिक पब्लिक स्कूल को गर्व है कि हमारे छात्र हर सामाजिक एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम में अपनी जिम्मेदार भागीदारी निभाते हुए हमेशा देशहित का संदेश फैलाते हैं।
