अग्रवाल कॉलेज ने बेसबॉल में लहराया परचम

बल्लभगढ़ । अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ ने गत 17 नवंबर 2025 से 19 नवंबर 2025 तक चलने वाली महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की इंटर कॉलेज बेसबॉल चैंपियनशिप में तृतीय स्थान प्राप्त कर कॉलेज व जिले का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन हिंदू कॉलेज रोहतक में किया गया था ।

कॉलेज प्राचार्य डॉ संजीव कुमार गुप्ता जी ने टीम को इस कामयाबी के लिए शुभकामनाएं दी व भविष्य में और बेहतर करने के प्रेरित किया । वास्तव में इसका श्रेय कॉलेज के प्रधान देवेंद्र कुमार गुप्ता व महासचिव दिनेश कुमार गुप्ता जी को जाता है,क्योंकि क्योंकि वह हमेशा चाहते हैं कि छात्रों का सर्वांगीण विकास हो और उन्हें हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त हो इसलिए वे छात्रों की सभी आवश्यकताओं को समय पर पूरा करते हैं । कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता डॉ० जगवीर सिंह ने बताया कि टीम में से 5 खिलाड़ियों का चयन इंटर यूनिवर्सिटी की टीम में भी हुआ है । इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य, शारीरिक शिक्षक व अन्य वरिष्ठ प्रवक्ता उपस्थित रहे ।

You might also like