जीडी गोयंका स्कूल 15ए द्वारा एंटी-पॉल्यूशन ड्राइव आयोजित, अभिभावकों ने बच्चों के साथ किया पौधारोपण
फरीदाबाद। सेक्टर 15ए स्थित जीडी गोयंका स्कूल द्वारा एंटी-पॉल्यूशन ड्राइव का आयोजन किया गया। इस अभियान में बच्चों के साथ बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण किया। स्कूल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बढ़ते प्रदूषण के बीच हरियाली को बढ़ावा देना तथा बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक से हुई, जिसमें पर्यावरण के महत्व, प्रदूषण के दुष्प्रभाव तथा स्वच्छ हवा के लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत को प्रभावी तरीके से दिखाया गया। बच्चों के प्रदर्शन को अभिभावकों और उपस्थित अतिथियों ने खूब सराहा।
यह भी पढ़ें
स्कूल प्रबंधन ने ड्राइव में शामिल सभी अभिभावकों व क्षेत्रवासियों का आभार जताते हुए कहा कि समाज की भागीदारी के बिना पर्यावरण संरक्षण की मुहिम सफल नहीं हो सकती।
इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर नीतू मान और प्रिंसिपल चित्रलेखा ने बच्चों को पर्यावरण के महत्व, स्वच्छ हवा की आवश्यकता और प्रदूषण रोकथाम के उपायों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे कदम, जैसे एक पेड़ लगाना, पानी बचाना, प्लास्टिक का कम उपयोग और स्वच्छता बनाए रखना, भविष्य में बड़े बदलाव ला सकते हैं।
नीतू मान ने अभिभावकों की भूमिका को भी अहम बताते हुए कहा कि बच्चे वही सीखते हैं जो वे घर पर देखते हैं, इसलिए हर परिवार को पर्यावरण के लिए जिम्मेदारी निभानी होगी।
प्रिंसिपल चित्रलेखा ने कहा कि स्कूल लगातार ऐसी गतिविधियों के माध्यम से छात्रों में पर्यावरण संरक्षण की आदत विकसित करने का प्रयास करता है।
कार्यक्रम के अंत में छात्रों, स्टाफ और अभिभावकों ने मिलकर पौधों की देखभाल करने तथा क्षेत्र को हरा-भरा बनाए रखने का संकल्प लिया।
