प्रेम ढाबे में लगी आग:पेट्रोल पंप के पास खोखे के साथ खड़ा ट्रक भी जला, साजिश की जताई आशंका
फरीदाबाद । सेक्टर-5 स्थित संत सूरदास मेट्रो स्टेशन से करीब 200 मीटर आगे इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास स्थित प्रेम ढाबा और उसके साथ लगे एक खोखे में देर रात अचानक आग लग गई। घटना रात लगभग 11:30 बजे की है। बताया जाता है कि वहां से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने आग की तेज लपटें और धुआं उठता देखा, जिसके बाद तुरंत पुलिस और पेट्रोल पंप कर्मियों को सूचना दी।
पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने की आग बुझाने की कोशिश :
सूचना मिलते ही पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों ने फायर सिलेंडरों की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन आग इतनी तेजी से फैल गई कि वे इसे नियंत्रित नहीं कर पाए। आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि पास में खड़ा एक ट्रक भी इसकी चपेट में आ गया और उसका आगे का हिस्सा जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया।
ढाबा मालिक ने जताई साजिश की आशंका :
ढाबा मालिक प्रेम कुमार ने बताया कि वे रात 10:50 बजे ढाबा बंद कर घर चले गए थे। लगभग आधे घंटे बाद पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने फोन कर बताया कि उनके ढाबे में आग लगी है। जब वे मौके पर पहुंचे तो आग ढाबे और खोखे को पूरी तरह निगल चुकी थी।
यह भी पढ़ें
उन्होंने बताया कि लपटें इतनी तेज थीं कि पास स्थित फोर्ड कंपनी के कार सर्विस सेंटर की दीवार के ऊपर से होकर अंदर तक पहुंच गईं और वहां रखा कुछ कबाड़ और सामान भी जल गया। प्रेम कुमार ने आशंका जताई कि आग किसी अज्ञात व्यक्ति ने लगाई हो सकती है, क्योंकि ढाबा बंद करने के तुरंत बाद आग लगना संदिग्ध प्रतीत होता है।
दमकल विभाग ने एक घंटे में पाया आग पर काबू :
सेक्टर-7 पुलिस चौकी के इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि रात 11:45 बजे उन्हें घटना की सूचना मिली। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। दमकल विभाग की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया।
कोई जनहानि नहीं, जांच जारी :
सौभाग्य से इस पूरे हादसे में किसी व्यक्ति को चोट नहीं लगी। पुलिस के अनुसार आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मौके की जांच की जा रही है और यदि किसी व्यक्ति द्वारा जानबूझकर आग लगाने की बात सामने आती है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
