मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स ने आयोजित किया नर्सिंग एक्सीलेंस कॉन्क्लेव 2025

फरीदाबाद।  मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स ने अपने फरीदाबाद यूनिट में मैरिंगो एशिया नर्सिंग एक्सीलेंस सम्मेलन 2025 का सफल आयोजन किया। इस अवसर पर अस्पताल समूह ने भारतीय नर्सिंग समुदाय के लिए एक ऐतिहासिक पहल की घोषणा करते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा यूनाइटेड किंगडम के साथ मिलकर नर्सिंग एक्सीलेंस कार्यक्रम लॉन्च किया।  इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में 400 से अधिक नर्सें, वरिष्ठ क्लीनिकल विशेषज्ञ, शिक्षाविद और सहयोगी संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल हुए। यह नर्सिंग एक्सीलेंस कार्यक्रम एक अनूठी अंतरराष्ट्रीय साझेदारी है, जिसका उद्देश्य नर्सिंग शिक्षा, नेतृत्व विकास और क्लीनिकल क्षमताओं को वैश्विक मानकों के अनुरूप मजबूत बनाना है।
मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स के फाउंडिंग मेंबर, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं ग्रुप CEO डॉ. राजीव सिंगल ने कहा, “नर्सिंग एक्सीलेंस कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय नर्सिंग समुदाय के लिए एक मील का पत्थर है। यह साझेदारी स्थानीय प्रतिभाओं को वैश्विक विशेषज्ञता से जोड़ती है और हमारी नर्सों के लिए विश्वस्तरीय शिक्षण प्लेटफॉर्म तैयार करती है।
नर्सिंग सिर्फ स्वास्थ्य सेवा का स्तंभ नहीं है, बल्कि वह धड़कन है जो गुणवत्ता, सुरक्षा और मरीजों की गरिमा को सुनिश्चित करती है। जैसे-जैसे स्वास्थ्य प्रणालियाँ तेज़ी से विकसित हो रही हैं, उच्च कौशलयुक्त और सशक्त नर्सिंग प्रोफेशनल्स की मांग पहले से कहीं अधिक ज़रूरी हो गई है। जब हम एक नर्स को अपस्किल करते हैं, तो हम संपूर्ण केयर सिस्टम को उन्नत करते हैं।
मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स के ग्रुप मेडिकल डायरेक्टर डॉ. वी.पी. भल्ला ने कहा,“नर्सें स्वास्थ्य सेवा का केंद्र हैं। NEP के माध्यम से हम निरंतर शिक्षण, कौशल-वृद्धि और उच्च गुणवत्ता वाली मरीज देखभाल को अपने सभी अस्पतालों में और अधिक मजबूत करना चाहते हैं।
 मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स कि ग्रुप चीफ पीपल ऑफिसर दीपाली जेटली ने बताया, “हमारी प्रतिबद्धता है कि हम ऐसी सीखने की संस्कृति विकसित करें जहां नर्सें नई तकनीकों, नेतृत्व भूमिकाओं और सर्वोच्च देखभाल मानकों को अपनाते हुए निरंतर आगे बढ़ती रहें। नर्सों को सशक्त बनाना स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता और सुरक्षा को सीधे तौर पर बेहतर बनाता है।”
 मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फरीदाबाद के फ़ैसिलिटी डायरेक्टर डॉ. नवनीत छाबड़ा ने कहा*, “यह कॉन्क्लेव विशेषज्ञों, शिक्षकों और प्रैक्टिशनर्स को एक मंच पर लाने वाली महत्वपूर्ण पहल थी। 400 से अधिक नर्सों की सक्रिय भागीदारी उनकी पेशेवर उन्नति के प्रति समर्पण को दर्शाती है।
कॉन्क्लेव के दौरान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों द्वारा कई महत्वपूर्ण सत्र आयोजित किए गए, जिनमें इंटरडिसिप्लिनरी सहयोग, नर्सिंग उत्कृष्टता, वर्कप्लेस सेफ्टी, मानसिक स्वास्थ्य, नर्सिंग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एथिकल प्रैक्टिस, और संक्रमण नियंत्रण जैसे विषय शामिल रहे। इसके अलावा पोस्टर प्रेजेंटेशन, प्रैक्टिकल स्किल्स सेशन और नर्सिंग क्विज़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
 नर्सिंग एक्सीलेंस कार्यक्रम भारतीय नर्सिंग पेशे के लिए परिवर्तनकारी कदम साबित होगा, जिसमें संरचित लर्निंग पाथवे, नेतृत्व विकास मॉड्यूल, क्षमता मूल्यांकन, वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाएं और शोध के अवसर शामिल हैं। यह कार्यक्रम मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स नेटवर्क में क्लीनिकल दक्षता और पेशेवर विकास को और अधिक सुदृढ़ करेगा।
You might also like