नेकी की कीमत जान देकर चुकाई: मामूली विवाद शांत करा रहे कार ड्राइवर का बेरहमी से कत्ल

-हमलावरों ने चालक पर चाकू से किए तीन से चार बार वार -तीनों आरोपी अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर हुए फरार -पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला किया दर्ज

फरीदाबाद। रविवार देर शाम शहर में एक हृदय विदारक घटना सामने आई, जहां दो अंजान गुटों के बीच चल रही झड़प को शांत कराने का प्रयास एक कार चालक के लिए जानलेवा साबित हुआ। मृतक की पहचान रविंद्र (पलवल, लालवा) के तौर पर हुई है, जो सेक्टर-85 में निजी वाहन चलाने का काम करते थे। हैरानी की बात यह है कि रविंद्र का झगड़ने वाले पक्षों से दूर-दूर तक कोई परिचय नहीं था।
यह सनसनीखेज वारदात सेक्टर-17 और 18 को विभाजित करने वाली सड़क पर हुई। घटना के एक चश्मदीद, नवीन कुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मोटरसाइकिल से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने एक तेज गति से चल रही बाइक पर सवार तीन लड़कों को सावधानी बरतने की सलाह दी। इस छोटी सी बात पर ही तीनों युवकों ने नवीन को घेरकर बहस शुरू कर दी।
उसी समय रविंद्र अपनी कार से उस रास्ते से गुजर रहे थे। उन्होंने इंसानी नाते से, झगड़ा कर रहे लड़कों को रुकने और शांत रहने की सलाह दी। रविंद्र की यह नेक सलाह आरोपियों को नागवार गुजरी। उन्होंने नवीन को छोड़ दिया और अचानक रविंद्र पर हमला बोल दिया। क्रुद्ध हमलावरों ने चालक पर चाकू से तीन से चार बार वार किए, जिससे वे सड़क पर ही खून से लथपथ होकर गिर पड़े। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी अपनी मोटरसाइकिल मौके पर ही छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
घायल अवस्था में रविंद्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर-17 पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने हमलावरों के विरुद्ध हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है, और शव का पोस्टमार्टम सोमवार को किया जाएगा।

You might also like