फरीदाबाद में 25.33 लाख की लूट: तीन नकाबपोश बदमाशों ने CA से हथियार दिखाकर छीना कैश, पुलिस ने शुरू की व्यापक जांच

फरीदाबाद।  सोमवार रात्रि एक बड़ी आपराधिक वारदात सामने आई, जहां तीन नकाबपोश बदमाशों ने स्कूटी सवार चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) रोहित कंसल से 25.33 लाख रुपये लूट लिए। यह घटना शहर थाना क्षेत्र के सिंगला सामुदायिक भवन, सिही गेट के पास हुई। वारदात के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में कई टीमें गठित की गई हैं।

कैसे हुई वारदात:

एमवीएन एथेंस सोसाइटी निवासी रोहित कंसल और उनके साथी नितिन शर्मा दोनों एक फर्म में CA के रूप में कार्यरत हैं। फर्म के मालिक देवदत्त द्वारा बीएस इंडस्ट्रीज के अकाउंट में 26.40 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए थे। यह राशि भगवानदास नामक व्यक्ति के निर्देश पर भेजी गई थी। बाद में भगवानदास ने 25.33 लाख रुपये कैश के रूप में बत्ती सोहना रोड, सेक्टर-25 पर रोहित की स्कॉर्पियो में सौंपे।

रोहित कंसल इस कैश को बैग में रखकर स्कूटी से सिही गेट की ओर जा रहे थे। शाम करीब 6 बजे जैसे ही वह सामुदायिक भवन के पास पहुंचे, तीन नकाबपोश युवक बाइक पर आए और उनकी स्कूटी के आगे बाइक लगाकर उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने देसी कट्टा दिखाकर धमकाया और उनका कैश से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी, जिससे पहचान कठिन हो गई।

पुलिस ने शुरू की जांच, कई टीमें गठित :

जानकारी मिलते ही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत नाकाबंदी कर बदमाशों की खोज शुरू की, लेकिन अंधेरा होने का फायदा उठाकर आरोपी भाग निकले। पुलिस आसपास के क्षेत्रों के CCTV फुटेज खंगाल रही है और संभावित भागने वाले रास्तों की भी जांच की जा रही है।

थाना सिटी प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि वारदात पूरी तरह योजनाबद्ध प्रतीत होती है। उन्होंने कहा कि पुलिस रोहित कंसल से विस्तृत पूछताछ कर रही है और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। फिलहाल अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश जारी है।

शहर में दहशत का माहौल :

व्यस्त और भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में इस प्रकार की लूट से लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

You might also like