निगम आयुक्त ने वार्ड 5 और 9 का किया निरीक्षण, जलभराव और सफाई सुधार पर दिए कड़े निर्देश
- दोनों वार्ड में जलभराव खत्म करने के लिए तुरंत योजना बनाएं
फरीदाबाद। नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने शहर में चल रहे नियमित वार्ड निरीक्षण के तहत गुरुवार आज वार्ड 5 और 9 का दौरा किया। इस मौके पर स्थानीय पार्षद, वार्ड प्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वार्डवासियों ने आयुक्त का स्वागत फूल मालाओं से किया और लगातार निरीक्षण करने के लिए आभार व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने बिजली, पानी, सीवर, सड़क, स्ट्रीट लाइट, सफाई और अन्य बुनियादी सुविधाओं पर नागरिकों की शिकायतें सुनी और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
वार्ड 5 में आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने गुरुद्वारा से डिस्पोजल तक रोड पर बरसात में होने वाले जलभराव को हमेशा के लिए खत्म करने के लिए अधिकारियों को जल्द योजना तैयार करने और पालन कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा पार्क के अतिक्रमण को हटाकर इसे सुंदर बनाने और सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए अधिकारियों को तुरंत अभियान चलाने का आदेश दिया। इसके बाद आयुक्त वार्ड 9 में पहुंचे और वहां की स्थिति का जायजा लिया। आयुक्त ने स्पष्ट किया कि शहर में कहीं भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी अधिकारियों को नियमित निरीक्षण कर नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
धीरेंद्र खड़गटा ने नागरिकों को आश्वस्त किया कि निगम प्रशासन साफ-सफाई, स्वच्छता और आधारभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्यरत है। इस मौके पर कार्यकारी अभियंता सतपाल, एसडीओ अनिल, एसडीओ नवीन, जेई प्रमोद पचौरी, जेई आशीष, जयवीर खटाना, नीरज भाटिया, सफाई निरीक्षक बिशन तेवतिया और सहायक सफाई निरीक्षक अजीत रावत सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
