हिमांशु भाटिया की हत्या के मामले में साथी ही निकला षडयंत्रकारी, अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने किया गिरफ्तार
फरीदाबाद। टाउन नंबर-1, एनआईटी में हिमांशु भाटिया की चाकू मारकर हत्या करने के मामले में अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने मृतक के दोस्त इक्षित को गिरफ्तार किया है। वह हिमांशु की हत्या करवाने का सुत्रधार था।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 2425 नवंबर की रात को टाउन न0 1 में हिमांशु भाटिया उम्र 27 साल की भरत वासी ब्लॉक सीए टाउन नंबर 1 द्वारा चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना बारे पिता रवि भाटिया की शिकायत पर थाना कोतवाली में हत्या की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था। जिसमें चाकू मारने वाले आरोपी भरत को अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने 26 नवम्बर को गिरफ्तार किया था, जिसकी पूछताछ पर मामले के षडयंत्रकारी हिमांशु के दोस्त इक्षित का नाम सामने आया।
उन्होंने आगे बताया कि क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने आगामी कार्रवाई करते हुए 27 नवंबर को इक्षित निवासी टाउन न. 1 एनआईटी फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि इक्षित और मृतक हिमांशु दोस्त थे। मृतक हिमांशु, इक्षित की बहन को परेशान करता था। इक्षित को पता था कि भरत और हिमांशु की कहासुनी चल रही है। इक्षित ने बदला लेने के लिए भरत के साथ मिलकर हिमांशु को मारने की योजना बनाई और 24-25 नवम्बर की रात को जब वह भरत के साथ गाडी में मौजूद था तो उसने हिमांशु को फोन कर बुलाया और जैसे ही हिमांशु मोटरसाईकिल पर वहां पर आया तो भरत ने योजना के अनुसार हिमांशु पर चाकू से वार कर दिया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
आरोपी इक्षित पर पूर्व में भी लडाई-झगडे और आम्र्स एक्ट के पांच मामले दर्ज है। वह मई 2025 में एक लडाई झगडे के मामले में जमानत पर जेल से बाहर आया था।
