तीन दिन में निगम ने 156 प्रॉपर्टी सील की, लगभग 4 करोड़ 12 लाख रुपये का बकाया टैक्स

फरीदाबाद। नगर निगम फरीदाबाद द्वारा बकाया प्रॉपर्टी टैक्स की रिकवरी को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त आयुक्त सलोनी शर्मा ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देशों तथा निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा के मार्गदर्शन में यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है।
निगम प्रशासन द्वारा सभी बकायेदारों को बार-बार नोटिस, मैसेज और फोन कॉल के माध्यम से अपने टैक्स का भुगतान करने की अपील की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद बहुत कम प्रॉपर्टी धारक ही नियमों का पालन कर रहे हैं।
इसी क्रम में फरीदाबाद नगर निगम ने पिछले तीन दिनों में बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 156 प्रॉपर्टी को सील किया है। इन सभी प्रॉपर्टी पर लगभग 4 करोड़ 12 लाख रुपये का टैक्स लंबे समय से बकाया था। निगम के सभी जोन के क्षेत्रीय एवं कर अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में प्रॉपर्टी टैक्स रिकवरी अभियान को तेज गति से चला रहे हैं और बकायेदारों की सूची के अनुसार निरंतर कार्रवाई कर रहे हैं।
अतिरिक्त आयुक्त सलोनी शर्मा ने कहा कि निगम द्वारा की जा रही यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे निर्धारित समय में अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराएं, ताकि किसी भी प्रकार की दिक्कत अथवा कानूनी कार्यवाही का सामना न करना पड़े। नगर निगम फरीदाबाद की यह विशेष रिकवरी ड्राइव आगे भी जारी रहेगी।

You might also like