सगाई में डीजे विवाद बना खूनी संघर्ष, सगाई समारोह में लाठी-डंडों से लैस 15-20 युवकों ने किया हमला
फरीदाबाद। आदर्श नगर थाना क्षेत्र के गुर्जर चौक स्थित बाबा उदय वाटिका में सगाई के कार्यक्रम के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया। करीब 15 से 20 युवकों ने समारोह में घुसकर लाठी-डंडों से मारपीट की, जिससे तीन से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया।
यह घटना 2 दिसंबर की रात की है। सुभाष कॉलोनी, हरी विहार के रहने वाले महावीर कुमार के घर उनके बेटे शिवम की सगाई का कार्यक्रम चल रहा था। महावीर कुमार के अनुसार, रात करीब 8 बजे तक सब कुछ सामान्य था। अचानक करीब 15 से 20 युवक कार्यक्रम में घुस आए। उन्होंने आते ही आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए कार्यक्रम रुकवाने और डीजे बंद कराने की धमकी दी। जब परिवार और रिश्तेदारों ने इसका विरोध किया, तो हमलावरों ने पूरी सगाई में हंगामा शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें
महावीर ने बताया कि हमलावर पूरी योजना बनाकर आए थे और उनके हाथों में लाठी, डंडे और हॉकी थी। उन्होंने कार्यक्रम में रखे खाने को उलट-पलट दिया और हलवाइयों के साथ मारपीट की। बीच-बचाव करने आए गुलशन, श्यामलाल और दूल्हे शिवम को गंभीर चोटें आईं। इसी दौरान महिलाओं से भी धक्का-मुक्की की गई और एक महिला के कानों से सोने के कुंडल छीनकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस को फोन करते ही आरोपी भाग गए। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ घायलों का इलाज जारी है जबकि कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
आदर्श नगर थाना के प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह घटना रात करीब 12 बजे की है। पुलिस ने मौके का मुआयना किया था और घायलों को अस्पताल पहुंचाया था। मनोज कुमार ने यह भी बताया कि आरोपियों की पहचान करने में पुलिस टीम जुटी है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
