निगम का ‘सॉफ्ट’ एक्शन: 40 उपद्रवी बंदरो को पकड़ कर गुड़-चना खिलाकर दूर जंगल में छोड़ा
फरीदाबाद। शहर के कई रिहायशी इलाकों में लगातार मिल रही बंदरों के आतंक की शिकायतों के बाद नगर निगम की टीम अब हाई अलर्ट पर है। निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा के निर्देश पर चलाए गए इस विशेष अभियान के तहत अब तक लगभग 40 उपद्रवी बंदरों को पकड़कर सुरक्षित स्थानों पर छोड़ा जा चुका है, जिससे शहर के कई हिस्सों के निवासियों को बड़ी राहत मिली है। निगम ने स्पष्ट किया है कि नागरिकों की शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें
बंदरों की धरपकड़ से लोगों को मिली राहत
निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नीतीश परवाल ने इस अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि निगम को सैनिक कॉलोनी, नगर पार, इंद्र कॉम्प्लेक्स, एनआईटी क्षेत्र और बल्लभगढ़ विधानसभा के सेक्टर-3 जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों के आधार पर निगम की विशेष टीमों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए करीब 40 बंदरों को पकड़ा है।
डॉ. परवाल ने बंदरों को पकड़ने की प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि निगम की टीमें जाल लगाकर बंदरों को पकड़ती हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि उन्हें कोई नुकसान न पहुंचे, पकड़े जाने के बाद उन्हें तुरंत गुड़-चना और केले खिलाए जाते हैं। इस मानवीय दृष्टिकोण का उद्देश्य पशु कल्याण को ध्यान में रखते हुए शहर की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। पकड़े गए सभी बंदरों को शहर की आबादी से दूर, सुरक्षित प्राकृतिक स्थानों पर छोड़ा गया है। उन्होंने शहर वासियों से अपील की है कि यदि किसी क्षेत्र में बंदरों से परेशानी हो रही है तो वे तत्काल नगर निगम में शिकायत दर्ज कराएं। निगम की टीम मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करेगी, ताकि शहर में किसी भी प्रकार का उपद्रव न हो और नागरिकों की सुरक्षा बनी रहे।
