जेसी. बोस विश्वविद्यालय में आईओटी सम्मेलन शुरू, कुलगुरु ने स्किल इंडिया के लिए ‘माइक्रो-क्रेडेंशियल कोर्स’ अपनाने की घोषणा
फरीदाबाद। जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में बुधवार आज इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियर्स के 40 वें राष्ट्रीय सम्मेलन तथा राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारम्भ हुआ। आईओटी एवं सेंसर एम्बेडेड आईओटी : स्मार्ट कनेक्टिविटी को गति प्रदान करना थीम पर आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन का संचालन द इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) के फरीदाबाद स्थानीय केंद्र द्वारा विश्वविद्यालय के सहयोग से किया जा रहा है।
उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता आईईआई के उपाध्यक्ष प्रो. गिरीश श्रीकिसन मूंदड़ा ने की। मुख्य अतिथि प्रो. राजीव कुमार, कुलगुरु, जेसी. बोस विश्वविद्यालय ने अपने प्रेरक संबोधन में आईईआई को एआई, आईओटी, साइबर सिक्योरिटी, 5जी एवं -6जी, रोबोटिक्स तथा ड्रोन टेक्नोलॉजी जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों में उद्योग-उन्मुख माइक्रो-क्रेडेंशियल कोर्स विकसित करने का सुझाव दिया। कुलगुरु ने इसे स्किल इंडिया, आत्मनिर्भर भारत तथा फरीदाबाद के औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र के लिए क्रांतिकारी कदम बताया।
यह भी पढ़ें
विशिष्ट अतिथि प्रो. अशुतोष कुमार सिंह, निदेशक, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, भोपाल ने प्रतिष्ठित प्रो. एस.के. मित्रा स्मृति व्याख्यान देते हुए कहा कि भारत सूचना प्रौद्योगिकी एवं संबद्ध क्षेत्रों में अग्रणी है और अब कई क्षेत्रों में चीन के साथ कड़ी टक्कर ले रहा है। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे छात्रों को स्वयं विषय खोजने के बजाय वास्तविक समस्याओं पर आधारित, समाधान-उन्मुख शोध विषय दें, ताकि उद्योग से जुड़े सार्थक नवाचार हों और शोध गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार आए।
डॉ. रोजर कुमार, संस्थापक-संचालक प्रबंधक, केस ग्रुप तथा ई. नारंग एन. किशोर, मेंटर एवं प्रिंसिपल डिजाइन आर्किटेक्ट, नार्निक्स टेक्नोलैब्स, नई दिल्ली ने भी आईओटी के व्यावहारिक अनुप्रयोगों तथा भविष्य की दिशा पर मूल्यवान विचार साझा किए। समारोह में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से प्रो. (डॉ.) तारा सिंह कमल, ईएलकेएम आधी तथा डॉ. रोजर कुमार तथा आईईआई यंग इंजीनियर्स अवार्ड से स्वाति कुमारी, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी, सीएसआईआर-राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला, नई दिल्ली का सम्मान किया गया। प्रो. मुनीश वशिष्ठ, आयोजन सचिव ने धन्यवाद ज्ञापन किया। सत्र का संचालन डॉ. नीतू गुप्ता एवं डॉ. सोनम खट्टड़ ने किया।
