महिला को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, एयरबैग ने बचाई तीन युवकों की जान
फरीदाबाद। सेक्टर 37 बाईपास रोड पर बुधवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। सड़क पार कर रही एक महिला को बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार ने डिवाइडर पर लगी लोहे की ग्रिल को भी तोड़ दिया, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ। गनीमत रही कि कार में मौजूद ड्राइवर समेत तीनों युवकों और सड़क पार कर रही महिला को कोई गंभीर चोट नहीं आई, जिसका श्रेय समय पर खुले एयरबैग को जाता है।
यह भी पढ़ें
दिल्ली निवासी अमित ने पुलिस को बताया कि वह अपने दो साथियों के साथ किसी काम से जा रहा था। सेक्टर 37 के पास अचानक एक महिला सड़क पार करते हुए उनकी गाड़ी के सामने आ गई। महिला को बचाने के लिए अमित ने तुरंत ब्रेक लगाए और गाड़ी को घुमा दिया। गाड़ी की गति ज्यादा होने के कारण वह नियंत्रण खो बैठी और घूमकर सीधे डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे के चलते कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। डिवाइडर से टकराते ही गाड़ी के दोनों एयरबैग तुरंत खुल गए, जिससे कार चला रहे अमित और उसके दोनों साथियों को किसी भी प्रकार की गंभीर चोट नहीं लगी। महिला भी हादसे में पूरी तरह से सुरक्षित है। युवकों ने स्वयं पुलिस को घटना की जानकारी दी।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि डायल 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। उन्होंने पुष्टि की कि हादसे में सभी लोग सुरक्षित हैं और किसी को कोई चोट नहीं आई है। पुलिस ने घटना दर्ज कर ली है और अब शॉर्ट सर्किट या अन्य संभावित कारणों की पुष्टि के लिए मामले की जांच कर रही है।
