केमिकल की दो दुकाने सील, आतंकी मुजम्मिल और शाहीन ने यहीं से खरीदा था हाइड्रोजन,बाद में पहचानने से इनकार

फरीदाबाद। जिले में आतंकी डॉक्टर मुजम्मिल और शाहीन शहीद और अल फलाह यूनिवर्सिटी के मामले में एनआईटी के नेहरू ग्राउंड स्थित केमिकल की दो दुकानों को सील किया गया। इस दौरान एसडीएम बडख़ल त्रिलोकचंद और कोतवाली एसएचओ श्रीभगवान मौजूद रहे। बता दें कि इन दोनों दुकानों से ही आतंकी डॉक्टर मुजम्मिल और डॉक्टर शाहीन ने विस्फोट में इस्तेमाल के लिए हाइड्रोजन केमिकल (एसीटोन) खरीदा था।
आतंकियों के पकड़े जाने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने फरीदाबाद एनआईटी नेहरू ग्राउंड में कैमिकल की दुकान पर छापेमारी की थी। छापेमारी में यहां से सेल आउट किए गए केमिकल का रिकार्ड चैक किया गया था। वहीं पुलिस सूत्रों का कहना था कि यह आथोरिटी डीलर है।
कैमिकल दुकान के मालिक का नाम लाल बाबू है। जिसके यहां से कालेजों और यूनिवसिर्टी सहित अस्पातल की लैब में केमिकल सप्लाई किया जाता था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी के पास जानकारी थी कि डॉ. मुजम्मिल ने यहीं से केमिकल खरीदा था, जबकि दुकानदार ने आतंकी को पहचानने से इनकार कर दिया था। जिसको लेकर जांच एजेंसी रिकार्ड चेक किया गया था। वहीं एजेंसी ने कुछ रिकार्ड में कब्जे में लिया था।
कार्रवाई टीम में ये रहे शामिल
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि दुकानदारों के पास केमिकल बेचने को लेकर कोई लाइसेंस नहीं मिलने पर कार्रवाई की गई है। जिसको लेकर एसडीएम बडख़ल की अगुआई में लोकल कमेटी का गठन किया गया था। जिसमें एसएचओ कोतवाली, ड्रग कंट्रोलर टीम, फूड सप्लाई सेफ्टी टीम, क्राइम ब्रांच की टीम शामिल रही।

You might also like