मानव सेवा समिति ने जरूरतमंद बच्चों को वर्दी वितरित की
महापौर ने समिति के कार्य को बताया 'सबसे बड़ा पुण्य'
फरीदाबाद। मानव सेवा समिति द्वारा शुक्रवार को राजकीय प्राइमरी पाठशाला प्रेम नगर 4आर में वर्दी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महापौर प्रवीण बत्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और 101 जरूरतमंद विद्यार्थियों को जर्सी (स्वेटर), जूते और जुराबें प्रदान कीं।
अपने संबोधन में महापौर प्रवीण बत्रा ने मानव सेवा समिति के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पढ़ाई से वंचित बच्चों को खोजकर, उन्हें साक्षर बनाना और फिर सरकारी स्कूल में दाखिला कराना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। उन्होंने खुशी जाहिर की कि यह प्रमुख सामाजिक संस्था पिछले 26 साल से यह सराहनीय कार्य कर रही है, जिसके लिए संस्था के पदाधिकारी और सदस्य बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम में वार्ड 39 की पार्षद नीलम बरेजा, खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह व बृजलता गुप्ता (समाजसेविका) ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया।
यह भी पढ़ें
समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, महासचिव सुरेन्द्र जग्गा, प्रोजेक्ट चेयरमैन संजीव शर्मा, प्रिंसिपल सीमा गौतम तथा अध्यापिकाओं प्रेम बाई, रचना वर्मा, सरला रानी, गीता और अंकुर ने सभी अतिथियों को माला, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के चेहरों पर नई वर्दी पाकर खुशी साफ झलक रही थी, वहीं संस्थान ने आगे भी जरूरतमंद छात्रों के लिए ऐसी सेवाएं जारी रखने का संकल्प लिया।
इस मौके पर समिति के कई पदाधिकारी और सदस्य, जैसे रमा सरना, आईसी जैन, राजेश गुप्ता, सुनील बरेजा, नरेन्द्र मिश्रा, बनवारी लाल गुप्ता, एमएल मोदी, बिजेंद्र गर्ग, सुजान सिंह, बृज लता व स्नेह लता कौल मौजूद रहे।
