फरीदाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई; वर्ष 2025 में 1250 से अधिक अपराधियों से 432 वाहन व 8 करोड़ से अधिक की संपत्ति बरामद
फरीदाबाद। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस ने वर्ष 2025 में संपत्ति विरुद्ध अपराधों में बड़ी कार्रवाई करते हुए उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। पुलिस ने वाहन चोरी, साधारण चोरी, सेंधमारी, लूट और स्नैचिंग के मामलों में 1250 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया और 432 वाहन व 8 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति बरामद की। पुलिस की तत्परता के चलते संपत्ति अपराधों में पिछले वर्ष की तुलना में 5 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें
पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि वाहन चोरी के 1501 मामले दर्ज किए गए, जो पिछले वर्ष की तुलना में 49 कम हैं। इस दौरान पुलिस ने 573 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर 418 चोरीशुदा वाहन बरामद किए। साधारण चोरी के 528 मामलों में पुलिस ने 258 चोरों से लगभग 1.80 करोड़ रुपये की संपत्ति बरामद की। वहीं, स्नेचिंग के 120 मामलों में पुलिस ने 109 अपराधियों को गिरफ्तार कर 27 लाख रुपये से अधिक नकद बरामद किया। सेंधमारी के मामलों में पुलिस ने 344 मामले दर्ज किए और 260 चोरों को गिरफ्तार कर लगभग 6 करोड़ रुपये की संपत्ति बरामद की।
लूट के 24 मामलों में पुलिस ने 74 अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिनसे बरामद की गई संपत्ति में 4 लाख नकद, 10 किलो चांदी, एक सोने की चेन, 4 कार, 10 बाइक, 7 देसी कट्टा, 29 कारतूस, 2110 किलो कॉपर, एक पिकअप और दो एलईडी शामिल हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि फरीदाबाद पुलिस की संपत्ति विरुद्ध अपराधों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। अपराध शाखाएं गुप्त सूचनाओं और तकनीकी सहायता से अपराधियों पर निगरानी रख रही हैं। सतत प्रयासों के परिणामस्वरूप चोरी और लूट की घटनाओं में कमी आई है और अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली है।
