डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की जनरल बॉडी मीटिंग में अतिक्रमण, स्वच्छता और पानी निकासी पर हुई चर्चा

फरीदाबाद। सेक्टर-12 स्थित सेंट्रल व्यू होटल में डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीराम अग्रवाल ने की। इस अवसर पर सचिव अभय बजाज, वाइस प्रेसिडेंट एम.एल. गोयल, अर्जित चावला, विशाल मल्होत्रा, भूपेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता, ज्वाइंट सचिव शरद कुमार, निशांत रस्तोगी सहित कई मेंबर्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम के कॉर्डिनेटर ऋषि राम (एमएसएमई सीनियर मैनेजर) थे।

कार्यक्रम में एफएमसी और प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देने के लिए डीजीएम फाउंडेशन फॉर एमएसएमई अभिषेक नागा उपस्थित रहे। वहीं, लोन लेने संबंधित जानकारी लक्ष्मी फाइनेंस सर्विस की हेड पूजा जायसवाल ने दी। इसके साथ ही डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से अपने बिजनेस को बढ़ाने की जानकारी हरप्रीत बब्बर ने दी। बैठक में डीएलएफ में जगह-जगह फैले अतिक्रमण से मुक्ति पाने के उपायों पर चर्चा हुई। सभी की सहमति से यह तय किया गया कि जल्द ही प्रशासन के उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन दिया जाएगा। इसके अलावा, स्वच्छता और ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने के लिए प्राइवेट कर्मचारी रखने का निर्णय लिया गया।
अध्यक्ष श्रीराम अग्रवाल ने कहा कि डीएलएफ सबसे पुराना उद्योग क्षेत्र है और यहां कई समस्याएं हैं, जिन्हें दूर करने के लिए एसोसिएशन हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने सभी वक्ताओं और उद्योग सदस्यों का धन्यवाद करते हुए बैठक को सफल बनाने की सराहना की।

You might also like