एलिवेटेड पुल निर्माण के कारण पैदा हुई समस्याओं पर विधायक मूलचंद सख्त, 15 दिन में सीवर-पानी लाइनें पूरी करने का निर्देश

बल्लभगढ़। विधायक मूलचंद शर्मा ने सोमवार आज पीडब्ल्यूडी फरीदाबाद और नगर निगम बल्लभगढ़ के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में उन्होंने मोहना रोड एलिवेटेड पुल निर्माण के दौरान आमजन को हो रही मूलभूत सुविधाओं में अवरोधों पर गंभीर चिंता व्यक्त की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
विधायक पंडित मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सीवर और पानी की लाइनों का कार्य युद्धस्तर पर पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी 15 दिनों के भीतर सीवर लाइन से जुड़े सभी कनेक्शनों को जोड़ने का कार्य पूर्ण किया जाए, ताकि कुछ कॉलोनियों में लंबे समय से चली आ रही जलभराव की समस्या से लोगों को राहत मिल सके।

उन्होंने पीडब्ल्यूडी और नगर निगम अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसी के साथ, उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में नगर निगम की भूमि पर हो रहे अवैध कब्जों को तुरंत हटाया जाए और सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त कर नागरिकों को बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।
विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाना और जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है।
बैठक में पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता प्रकाश लाल, नगर निगम बल्लभगढ़ के कार्यकारी अभियंता हरीश कुमार, एसडीओ अमित चौधरी सहित संबंधित विभागों के जेई, तथा भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा, पार्षद महेश गोयल, पार्षद योगेश शर्मा और सीएम विंडो एमिनेंट सदस्य राहुल गोयल भी उपस्थित रहे।

You might also like