डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कार्यालय पर साइबर सिक्योरिटी पर कार्यक्रम का आयोजनों

फरीदाबाद । डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और द एशिया फाउंडेशन द्वारा फाउंडेशन फॉर एमएसएमई क्लस्टर न्यू दिल्ली के सहयोग से एसोसिएशन के कार्यालय पर साइबर सिक्योरिएटी पर कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 2 बजे संपन्न हुआ जिसमे फाउंडेशन की तरफ़ से ऋषि राम ने साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा इससे कैसे बचा जाये इस पर विस्तार से चर्चा की तथा मुख्य रूप से बताया कि इस में जल्दी वाजी नहीं करे केवल समय लेकर सोच समझ कर निर्णय करे ताकि इस तरह के फ्राड से बचा जा सके। आपने प्रतिभागियों के प्रश्नों का भी उत्तर दिया जिससे सभी सदस्यों को फ़ायदा लगा तथा यदि ऐसा कुछ होता है तो तुरत 1930 पर फ़ोन करके सहायता ली जा सकती है । कार्यक्रम संचालन महासचिव अभय बजाज ने किया ।
इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से संरक्ष्क अनिल मित्तल, कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता, सचिव सरद कुमार, एस एस एस आहुजा उप प्रधान, भूपेन्द्र सिंह मेम्बरशिप चेयरमैन सौरव कोचर, टी एन सेठ, उगन जी, एस पी बगड़िया, ललित कुमार, सुरजीत सिंह, वि पी सिंह, निकुंज अग्रवाल, सी पी कौशिक, इत्यादि अनेक लोग उपस्थित रहे अंत में प्रेसिडेंट श्रीराम अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद किया कार्यक्रम जलपान के साथ सम्पन्न हुआ।

You might also like