श्री सिद्धदाता आश्रम में अध्यात्म और उल्लास के साथ हुआ नव वर्ष का अभिनंदन
फरीदाबाद। सूरजकुंड रोड स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम (श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम) पूरी तरह से भक्तिमय और उत्सव के रंग में रंगा नजर आया। इस अवसर पर अधिपति जगद्गुरु स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने कहा कि इस वर्ष सभी अपने अहम और वहम को छोडऩे का संकल्प लें क्योंकि यह दोनों अवगुण व्यक्ति के जीवन को दुख से भर देते हैं।पीठाधीश्वर स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने अपने दिव्य प्रवचनों से भक्तों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हर पल हमारा जीवन जा रहा है लेकिन हमें भौतिक चकाचौंध में सच्चाई नजर नहीं आती है।
यह भी पढ़ें
उन्होंने अनेक कथानकों के माध्यम से बताया कि आश्रम में की गई रोशनी केवल बाहरी नहीं, बल्कि हमारे भीतर के अंधकार को मिटाने का प्रतीक है। जिस तरह रंग-बिरंगी रोशनी आश्रम को महका रही है, उसी तरह प्रेम और भाईचारे की भावना लेकर आप लोग समाज को महकाएं। स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने कहा कि नया साल केवल कैलेंडर बदलने का नाम नहीं है, बल्कि यह स्वयं को बेहतर बनाने और समाज सेवा का संकल्प लेने का अवसर है। श्री सिद्धदाता आश्रम में भक्तजन भक्ति और सेवा का आशीर्वाद लेकर अपने वर्ष को सफल बनाएं। इस अवसर पर उन्होंने आश्रम से प्रकाशित नए नववर्ष कैलेंडर का भी विमोचन किया। आश्रम प्रबंधन समिति ने बताया कि आज स्वामीजी का जन्मदिन भी होने से भक्तों में विशेष उत्साह था।
देश दुनिया से आए भक्तों ने गुरु महाराज को उनके जन्मदिन की बधाई दी। वहीं गुरु महाराज ने भी भक्तों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी समारोह की भव्यता बधाई। जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक संजय पारेख और लोकेश शर्मा आदि ने गुरु प्रेम के भजन सुनाए। भक्ति के साथ मनोरंजन और कला के इस संगम में दर्जनों स्टॉल्स पर अनेक प्रकार के भोज्य पदार्थ भी उपलब्ध थे जिनपर भारी भीड़ उमड़ी।
