शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, पांच आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद। शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी मामले में साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने शनिवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सेक्टर-16 निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि ठगों ने उससे व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क किया और खुद को एलकेपी सिक्योरिटीज़ लिमिटेड का कर्मचारी बताया। इसके बाद ठगों ने उसे शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए प्रेरित किया।

उनकी बातों में आकर उसने उनके बताए अनुसार एक एप डाउनलोड किया और उसके माध्यम से निवेश करना शुरू कर दिया। उसने फोन एप के माध्यम से कुल एक करोड़ 12 लाख 56 हजार रुपए का निवेश किया। जब उसने अपनी राशि वापस लेने की बात कही तो ठगों द्वारा उससे 50 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग की गई। तब उसे अपने साथ धोखाधड़ी होने का अहसास हुआ। शिकायत के आधार पर साइबर थाना सेंट्रल में संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने आरोपी साहिल यादव, निवासी गांव बंश्वराना, जिला कोटपूतली, नेमीचंद सैनी, निवासी अरावली विहार, जयपुर, राम सिंह, निवासी गांव अमाई ढाणी समाला,

बहरोड़, अमित शर्मा, निवासी पवनपुरी, जयपुर व नरेंद्र सिंह, निवासी गांव जलोपुरा, जिला फिरोजाबाद, राजस्थान (हाल निवासी ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अमित और नेमीचंद ने राम सिंह व साहिल का जॉइंट करंट खाता खुलवाकर आगे आरोपी नरेन्द्र को दिया था। आरोपी नरेन्द्र ने उक्त खाता आगे ठगों को उपलब्ध करवाया तथा खाता प्रयोग की अवधि के दौरान दोनों खाताधारकों को होटल में किराये पर ठहराकर रखा था। मामले से जुड़े खाते में ठगी के कुल 25 लाख रुपये जमा हुए आये थे। आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया, जहां से आरोपी राम सिंह, साहिल व नरेन्द्र  को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया वहीं अमित व नेमीचंद को पांच दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

You might also like