अग्रवाल महाविद्याल में धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी पर्व
फरीदाबाद। अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ के प्रांगण में लोहड़ी समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। अग्रवाल कॉलेज की गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष श्री देवेंद्र कुमार गुप्ता , महासचिव श्री दिनेश कुमार गुप्ता एवं अग्रवाल महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 संजीव कुमार गुप्ता की सदप्रेरणा और मार्गदर्शन से महाविद्यालय में समय-समय पर अनेकानेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी श्रृंखला में लोहड़ी पर्व पूरे उमंग और उल्लास के साथ मनाया गया जिसका उद्देश्य प्रेम, सौहार्द की भावना के साथ मिलजुल कर रहने का संदेश देना था। प्राचार्य डॉश संजीव कुमार गुप्ता ने सर्वप्रथम सभी स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों को लोहड़ी और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी ।
यह भी पढ़ें
तत्पश्चात प्राचार्य डॉश संजीव गुप्ता ने सभी स्टाफ सदस्यों के साथ मिलकर पहले लोहड़ी की पूजा की और लोहड़ी को प्रज्जवलित कर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोहड़ी का त्यौहार सूर्य और अग्नि देव को समर्पित है, इस दिन लोग भगवान से अच्छी फसल की कामना करते हैं और उन्हें धन्यवाद देते हैं। इसलिए हमें यह त्यौहार मिलजुल कर प्रेम और सौहार्द के साथ मनाना चाहिए। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी गायन एवं नृत्य के माध्यम से सुंदर प्रस्तुतियां दी और कार्यक्रम में समा बांध दिया। कार्यक्रम की संयोजिका कॉलेज की कल्चरल कमेटी की कन्वीनर डॉ0 सुप्रिया ढांडा एवं स्टॉफ के सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्रवक्तागण, विद्यार्थी एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे और सभी ने एक दूसरे को लोहड़ी और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं । कार्यक्रम के अंत में सभी को मूंगफली एवं रेवडिय़ो का प्रसाद वितरित किया गया।
