श्री महावीर मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट महावीर मंदिर में धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी उत्सव
फरीदाबाद। श्री महावीर मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट (रजि0) श्री महावीर मंदिर (प्राचीन हनुमान मंदिर) महावीर नगर ओल्ड फरीदाबाद में लोहड़ी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्पेशल एचीवर्स ट्रस्ट की चेयरपर्सन कुमारी माधवी हंस, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंकज सिंगला, मंदिर के उपप्रधान सतपाल चौधरी, सचिव अनिल गुप्ता एडवोकेट, सेवादार टेकचन्द नंन्दाजोग (टोनी पहलवान), रेजीडेंटस वेलफेयर एसोसिएशन महावीर नगर के प्रधान चरण सिंह सैनी, सचिव योगेश गुप्ता, दीपक गुप्ता, टीटू मटके वाला, कृष्णदत्त शर्मा, किशन शर्मा, अनिल वर्मा, रमेश चौधरी, धीरज वधवा, सुनील कुमार शर्मा कोषाध्यक्ष, पिटूं सैनी, राजेश तनेजा, कमल नन्दाजोग, विनोद कुमार, प्रेमवीर सिंह रावत, पवन अरोड़ा पंडित धीरज शास्त्री व समस्त महिला मंडल गुरुद्वारा महावीर नगर ओल्ड फरीदाबाद सभी ने पवित्र अग्नि जलाकर उसकी पूजा अर्चना की और साथ ही अग्नि की परिक्रमा भी की।
यह भी पढ़ें
इसके उपरांत प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर स्पेशल एचीवर्स की चेयरपर्सन कुमारी माधवी हंस ने सभी को लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होनें कहा कि भारत में हर त्योहार अपनी अलग पहचान और महत्व रखता है। इन्हीं त्योहारों में से एक है लोहड़ी, जिसे उत्तर भारत, खासकर पंजाब और हरियाणा में बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है। पंकज सिंगला ने सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व सभी के घर में सुख शांति और समृद्धि लाए। सेवादार टेकचन्द नंन्द्राजोग (टोनी पहलवान) ने कहा कि यह पर्व समाज में आपसी सद्भाव और प्रेम को भी दर्शाता है। इस दिन सभी लोग इकठठे होकर सूर्य भगवान एवं अग्नि देव का पूजन कर उनका आभार प्रकट करते हैं। यह पर्व सुख-समृद्धि व खुशियों का प्रतीक है। उन्होनें कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन होते रहने चाहिए जिससे कि 36 बिरादरी का भाईचारा बना रहता है।
