लोहड़ी -मकर संक्रांति पर्व पर सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
फरीदाबाद। सतयुग दर्शन ट्रस्ट के तत्वावधान में सतयुग दर्शन विद्यालय एवं सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र द्वारा लोहड़ी के पावन अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य भारतीय संस्कृति, संगीत एवं नृत्य की समृद्ध परंपरा को संरक्षित एवं प्रोत्साहित करना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं महामंत्र – साडा है सजन राम,राम है कुल जहान अर्थात ईश्वर हमारा मित्र, प्रियतम सर्वव्यापक है उसी को जानो मानो और वैसे ही गुण अपनाओ के साथ हुआ इस अवसर पर सतयुग दर्शन ट्रस्ट के मार्गदर्शक परमपूज्य श्री सज्जन जी एवं मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमती रेशमा गाँधी जी एवं अनुपमा तलवार जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
यह भी पढ़ें
मुख्य अतिथि ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कला, संस्कृति और जीवन मूल्यों के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक श्री हितार्थो चटर्जी द्वारा प्रतुस्त राग चारुकेशी भावपूर्ण शास्त्रीय गायन प्रस्तुति से वातावरण को संगीत-रस से सराबोर कर दिया, इनके साथ विश्व प्रसिद्द तबला वादक मिस्टर सुमन चैटर्जी ने तबला पर संगत की , हारमोनियम पर मिस्टर केशव शुक्ल ने साथ दिया , अगली प्रस्तुति राजकुमार गुप्ता एवं उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत भरतनाट्यम नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी श्रोताओं ने सभी प्रस्तुतित्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम के दौरान सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र के विद्यार्थियों खुशबु शर्मा , रवि , पूजा यादव , कुंदन मिश्रा, वैभव, शिवम् मिश्रा, मन्नत एवं महक ने रूपक ताल में राग आसावरी शास्त्रीय गायन तथा पंजाब के पारंपरिक लोक गीत की आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।
सतयुग दर्शन विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा लोहरी के पवन पर्व पर गिद्दा प्रस्तुत किया। सभी प्रस्तुतियों में अनुशासन, साधना एवं सांस्कृतिक चेतना स्पष्ट रूप से देखने को मिली। समग्र रूप से यह लोहड़ी उत्सव शास्त्रीय संगीत को समर्पित रहा साथ ही साथ भारतीय कला, संगीत एवं परंपराओं को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का एक सार्थक प्रयास भी सिद्ध हुआ। कार्यक्रम का समापन उत्साह, आनंद एवं सांस्कृतिक चेतना के साथ हुआ। प्राचार्य डा अरुण कुमार शर्मा द्वारा लोहड़ी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज के दिन का क्या महत्व है। सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र के प्राचार्य दीपेंद्र कांत ने सभी को लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं दी, कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल मिस नसरीन खान द्वारा सभी अतिथियों, कलाकारों, अभिभावकों आदि का धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।
