प्रदुषण की रोकथाम के लिए सुदृढ़ सिटी एक्शन प्लान तैयार करें : डी.एस. ढेसी
बैठक में विकास परियोजनाओं की प्रगति एवं भावी योजनाओं की हुई विस्तृत समीक्षा
फरीदाबाद। मुख्यमंत्री के शहरी विकास प्रधान सलाहकार डी.एस. ढेसी की अध्यक्षता में आज वीरवार को फरीदाबाद में विभिन्न महत्वपूर्ण शहरी विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा को लेकर अंतर-एजेंसी समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए), नगर निगम फरीदाबाद (एमसीएफ) सहित विभिन्न संबंधित विभागों एवं क्रियान्वयन एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य फरीदाबाद में चल रही एवं प्रस्तावित बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए उनके समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना रहा। बैठक में एफएमडीए द्वारा प्रस्तावित 5 नए रैनी वेल के क्लस्टर का निर्माण कार्य की विस्तृत समीक्षा की गई। एफएमडीए के मुख्य अभियंता विशाल बंसल ने जानकारी दी कि इस परियोजना के अंतर्गत लगभग 150 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से शहर में नए रैनी वेल का निर्माण किया जाएगा। सभी आवश्यक प्रशासनिक एवं तकनीकी स्वीकृतियाँ पूर्ण होने के उपरांत एक माह के भीतर टेंडर जारी कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
इस परियोजना के पूर्ण होने से हृढ्ढञ्ज क्षेत्र में विशेष तौर पर आखिरी छोर तक जल अपूर्ति को बढ़ावा मिलेगा तथा शहर में पानी की कमी की समस्या को काफी हद तक दूर किया जा सकेगा। बैठक में मिर्ज़ापुर स्थित 20 एमएलडी एसटीपी परियोजना की समीक्षा की गई। अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है तथा शीघ्र ही निर्माण कार्य आरंभ किया जाएगा। प्रधान सलाहकार ने निर्देश दिए कि परियोजना को तय समय-सीमा में पूर्ण किया जाए। शहर की ग्रीन बेल्ट एवं पार्कों में जल के उपयोग के लिए प्रस्तावित माइक्रो एसटीपी परियोजना की डीपीआर स्वीकृत हो चुकी है। शेष औपचारिकताएं शीघ्र पूर्ण कर कार्य प्रारंभ किया जाएगा। प्रधान सलाहकार ने हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं जिला वन अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्रीन बेल्ट क्षेत्रों में स्थानीय प्रजातियों के अनुरूप पौधारोपण किया जाए। इसी तरह बुढिय़ा नाला की सफाई व अन्य सबंधित कार्यो की प्रगति की समीक्षा की गई। अधिकारियों ने अवगत कराया कि परियोजना से संबंधित कार्य प्रगति पर है और निर्धारित चरणों के अनुसार इसे आगे बढ़ाया जा रहा है। फिजिबिलिटी जांच पूर्ण कर ली गई है।
यह भी पढ़ें
बैठक में अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत प्रस्तावित तालाब विकास कार्यों की समीक्षा की गई। अधिकारियों ने बताया कि संबंधित भूमि एफएमडीए को हस्तांतरित की जा चुकी है तथा तालाब विकास के लिए एक माह के भीतर टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। लगभग 15 एकड़ जमीन पर इसे विकसित किया जाएगा। बैठक में आयोग फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (ष्ट्रक्तरू) के दिशा-निर्देशों पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रधान सलाहकार डी.एस. ढेसी ने अधिकारियों को ष्ट्रक्तरू के निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने अवगत कराया कि ष्ट्रक्तरू की टीम द्वारा बुधवार को शहर की प्रमुख सडक़ों का निरीक्षण किया गया । डी.एस. ढेसी ने नगर निगम फरीदाबाद को निर्देश दिए कि सडक़ स्वीपिंग मशीनों के माध्यम से शहर की प्रमुख सडक़ों पर निरंतर सफाई हेतु एक ठोस और व्यवस्थित कार्ययोजना तैयार कर लागू की जाए, ताकि धूल के कारण बढ़ते प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके। सीएक्यूएम द्वारा सभी एनसीआर जिलों को प्रदूषण नियंत्रण हेतु सिटी एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं, जिस पर प्रधान सलाहकार ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
औद्योगिक प्रदूषण के संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ष्ट्रक्तरू के निर्देशों पर सरूरपुर क्षेत्र में लगभग 300 औद्योगिक इकाइयों की जांच की, जिनमें नियमों का उल्लंघन करने वाली इकाइयों को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है। कोयले पर चलने वाली इकाइयों को मौके पर ही बंद करने के आदेश दिए गए हैं। बैठक में मास्टर सीवर नेटवर्क को नगर निगम फरीदाबाद से एफएमडीए को हस्तांतरित किए जाने की प्रक्रिया की समीक्षा की गई। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्य लगभग 80 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। इसके साथ-साथ सीवर लाइनों की डिसिल्टिंग का कार्य भी चरणबद्ध रूप से कराया जाएगा, जिससे जलभराव एवं सीवरेज समस्याओं में सुधार हो सकेगा। विशेष सडक़ मरम्मत कार्यक्रम एवं ‘म्हारी सडक़’ ऐप, जेवर-फरीदाबाद रोड एवं कनेक्टिविटी परियोजनाओं की समीक्षा, फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद रोड परियोजना को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक के अंत में प्रधान सलाहकार डी.एस. ढेसी ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए परियोजनाओं का समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
