पुलिस-पब्लिक लाइब्रेरी के विद्यार्थियों ने किया विश्व पुस्तक मेला 2026 का भ्रमण

नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में 10 से 18 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है पुस्तक मेला

फरीदाबाद।  ज्ञानार्जन और अध्ययनशील वातावरण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पुलिस पब्लिक लाइब्रेरी सेक्टर-30 एवं सरदार पटेल पुलिस पब्लिक पुस्तकालय, पुलिस लाइन खेड़ीपुल के स्टाफ द्वारा लाइब्रेरी में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को 14 जनवरी को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित विश्व पुस्तक मेला 2026 का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को देश-विदेश के प्रतिष्ठित प्रकाशकों, लेखकों एवं विभिन्न विषयों से संबंधित नवीन पुस्तकों से रूबरू होने का अवसर मिला। पुस्तक मेले में उपलब्ध शैक्षणिक, साहित्यिक, प्रेरणादायक एवं प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकों को देखकर विद्यार्थियों में अध्ययन के प्रति विशेष उत्साह देखने को मिला। भ्रमण के दौरान एनबीटी (नेशनल बुक ट्रस्ट) के डायरेक्टर श्री युवराज मलिक द्वारा छात्राओं एवं विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया गया।

उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को निरंतर अध्ययन, अनुशासन एवं सकारात्मक सोच के माध्यम से सफलता प्राप्त करने के मूल मंत्र बताए, जिससे विद्यार्थियों का मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ा। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि विश्व पुस्तक मेला 2026 के लेखक मंच पर हरियाणा पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के तत्कालीन चेयरमैन शत्रुजीत कपूर, आईपीएस ऑनलाइन माध्यम से रूबरू हुए। लेखक मंच को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विश्व पुस्तक मेला जैसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर हरियाणा के पुस्तकालय अभियान पर विमर्श होना एक सराहनीय एवं रचनात्मक पहल है, जो युवाओं में पढऩे की संस्कृति को मजबूत करने में सहायक सिद्ध होगी। फरीदाबाद पुलिस द्वारा संचालित पुलिस पब्लिक लाइब्रेरी का उद्देश्य विद्यार्थियों को बेहतर अध्ययन संसाधन उपलब्ध कराकर उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित करना है। इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उन्हें नई सोच व दृष्टिकोण प्रदान करते हैं।

You might also like