गणतंत्र दिवस को लेकर लघु सचिवालय में चलाया तलाशी अभियान,बम-डॉग स्क्वॉड दस्ते पहुंचे
फरीदाबाद। सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय परिसर में शुक्रवार सुबह उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजऱ बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमों ने सघन तलाशी अभियान चलाया।यह चेकिंग अभियान सुबह 9 बजे शुरू हुआ, जिसके दौरान पूरे परिसर को पूरी तरह से सील कर दिया गया। चेकिंग के दौरान थाना पुलिस ने सरकारी कार्यालयों में आने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों और आम नागरिकों को मुख्य गेट पर ही रोक दिया।किसी को भी बिल्डिंग के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। सुरक्षा कारणों से सभी कर्मचारियों को बाहर इंतजार कराना पड़ा, जिससे करीब दो घंटे तक सरकारी कामकाज प्रभावित रहा। बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमों ने ग्राउंड फ्लोर से लेकर छठी मंजिल तक एक-एक कमरे की बारीकी से जांच की।कार्यालयों, कॉरिडोर, सीढिय़ों, लिफ्ट एरिया, स्टोर रूम और पार्किंग स्थल तक को खंगाला गया।
यह भी पढ़ें
इस दौरान जिला उपायुक्त (डीसी) के कार्यालय कक्षों में भी गहन तलाशी ली गई। लघु सचिवालय की जांच पूरी होने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने उसके सामने स्थित एसडीएम कार्यालय भवन में भी चेकिंग अभियान चलाया।पूरे ऑपरेशन के दौरान स्थानीय पुलिस, पुलिस कमांडो, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की टीमें मौके पर तैनात रहीं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। अधिकारियों ने बताया कि यह चेकिंग अभियान पूरी तरह से एहतियातन और सुरक्षा के दृष्टिकोण से किया गया।फिलहाल किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई है और स्थिति पूरी तरह सामान्य है।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि 26 जनवरी तक इसी तरह के सघन सुरक्षा और चेकिंग अभियान पूरे जिले में जारी रहेंगे।इसके तहत शहर के सभी सरकारी कार्यालय, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, सरकारी अस्पताल, भीड़भाड़ वाले इलाके और अन्य संवेदनशील स्थानों पर बम स्क्वॉड व डॉग स्क्वॉड की मदद से तलाशी ली जाएगी। प्रशासन ने कहा कि गणतंत्र दिवस के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया गया है।आम जनता से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
