नगर निगम में कूड़ा उठाने वाले वेंडरों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य, बिना पंजीकरण काम करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई: धीरेंद्र खड़गटा

फरीदाबाद। नगर निगम फरीदाबाद के आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर कड़ा रुख अपना लिया है। निगम मुख्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान आयुक्त ने स्पष्ट किया कि शहर में कूड़ा उठाने का कार्य करने वाले सभी वेंडरों को नगर निगम में अपना पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) कराना अनिवार्य होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि निगम द्वारा कराए जा रहे सर्वे के बाद यदि कोई वेंडर बिना रजिस्ट्रेशन के कार्य करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2025-26 पर हुआ मंथन
आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण 2025-26 के एजेंडे पर चर्चा करने के लिए आयोजित इस बैठक में शहर के विभिन्न एनजीओ, आरडब्ल्यूए (RWA), हाउसिंग सोसायटियों के प्रतिनिधि, मास्टर ट्रेनर्स और समर्पित स्वयंसेवकों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता से संबंधित चल रही गतिविधियों की समीक्षा करना और आने वाले समय में फरीदाबाद को स्वच्छता रैंकिंग में शीर्ष पर लाना था।

बल्क वेस्ट और गेटेड सोसायटियों की है भूमिका
निगम आयुक्त ने बैठक में उपस्थित हितधारकों को कूड़ा निस्तारण की वैज्ञानिक प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने विशेष रूप से ‘बल्क वेस्ट’ (थोक कचरा) के निस्तारण पर जोर देते हुए कहा कि गेटेड सोसायटियों और आरडब्ल्यूए को अपने स्तर पर कचरा प्रबंधन के लिए प्रभावी कदम उठाने होंगे। उन्होंने घोषणा की कि निगम जल्द ही शहर की सभी गेटेड सोसायटियों का एक व्यापक सर्वे कराएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कचरे का वैज्ञानिक निस्तारण हो रहा है या नहीं।

आमजन को जागरूक करेंगे वालंटियर
धीरेंद्र खड़गटा ने एक नई पहल की जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता के कार्य में सक्रिय सहयोग करने वाली संस्थाओं के सदस्यों को नगर निगम ‘वालंटियर’ के रूप में नियुक्त करेगा। ये वालंटियर निगम अधिकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे। बैठक में ‘जीरो वेस्ट होम’ यानी शून्य कचरा घर की अवधारणा को घर-घर तक पहुँचाने पर भी गहन विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में समाजसेवियों और आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखे, जिन्हें आयुक्त ने गंभीरता से नोट किया और उन पर अमल करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर एसबीएम एक्सपर्ट कल्पना मंडल, सफाई निरीक्षक बिशन तेवतिया, हरवीर रावत, बृजमोहन शर्मा, जगवीर चौहान, निगम प्रवक्ता जोगेंद्र रावत सहित पर्यावरणविद पूर्णिमा रस्तोगी मौजूद रहीं। इनके अलावा आहार सेवा संस्थान, विक्टोरा लाइफ फाउंडेशन, जनकल्याण सोसायटी और पर्यावरण संरक्षण टीम जैसी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

You might also like