होटल रॉयल्स पैराडाइज में पुलिस की ‘मिडनाइट रेड’: शटर गिराकर हुई कार्रवाई, बैग दबाकर भागती दिखीं नोएडा की युवतियां

फरीदाबाद। गणतंत्र दिवस को लेकर जारी हाई अलर्ट के बीच बीती रात एनआईटी-तीन स्थित ‘होटल रॉयल्स पैराडाइज’ में पुलिस की ‘मिडनाइट रेड’ ने शहर में खलबली मचा दी। इस छापेमारी के दौरान होटल के अंदर शराब पी रहे आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई के बीच होटल से कई युवतियां अपने बैग लेकर तेजी से बाहर निकलकर टैक्सियों में भागती नजर आईं, जिससे होटल के भीतर चल रही संदिग्ध गतिविधियों पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

बंद शटर के पीछे पुलिस की हुई कार्रवाई
इस छापेमारी में सबसे चौंकाने वाली बात पुलिस की कार्यशैली रही। होटल में घुसते ही पुलिस ने शटर बंद कर दिए और काफी देर तक पुलिस की टीम बंद शटर के पीछे ही जांच करती रही। इस दौरान बाहर मौजूद लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। पुलिस का कहना है कि उन्होंने अंदर मौजूद लोगों से पूछताछ की और जो शराब पीते मिले, उन्हें काबू किया। हालांकि, पकड़े गए सात लोगों को रात में ही जमानत दे दी गई और पुलिस उनकी पहचान साझा करने से बच रही है।

जन्मदिन के नाम पर जुटी थीं युवतियां
रेड के दौरान होटल से भाग रही एक युवती ने बताया कि वह नोएडा की रहने वाली है और होटल के अंदर कई अन्य लड़कियां भी मौजूद थीं। युवती ने दावा किया कि वे किसी के जन्मदिन समारोह में शामिल होने आई थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही पुलिस की छापेमारी हुई, युवतियां घबरा गईं और आनन-फानन में टैक्सियों में बैठकर मौके से रवाना हो गईं। पुलिस की इस कार्रवाई को होटल के भीतर चल रही कथित रेव पार्टी से जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन पुलिस अधिकारिक तौर पर इससे इनकार कर रही है।

क्या कहना है थाना प्रभारी का
एसजीएम नगर थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि 26 जनवरी के मद्देनजर पुलिस की ओर से होटलों की रूटीन चेकिंग की जा रही है। इसी गश्त के दौरान रात करीब 10 बजे होटल रॉयल्स पैराडाइज में चेकिंग की गई, जहां कुछ लोग शराब पीते पाए गए। मौके से शराब की बोतलें बरामद हुई हैं। युवतियों की मौजूदगी पर पुलिस ने कहा कि जो लोग शराब पीते मिले, उन्हें गिरफ्तार कर चौकी लाया गया था, अन्य बातों की जांच की जा रही है।

You might also like