ग्रामीण विकास व रोजगार में क्रांतिकारी बदलाव है जी राम जी योजना : पंकज पूजन रामपाल

भाजपा की ‘विकसित भारत-जी राम जी योजना’ कार्यशाला में पंकज पूजन रामपाल ने गिनाईं उपलब्धियां

फरीदाबाद। ‘विकसित भारत-जी राम जी’ योजना जिला कार्यशाला एवं सम्मेलन में जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई जी राम जी (विकसित भारत-रोजगार गारंटी एवं आजीविका मिशन-ग्रामीण) योजना ग्रामीण भारत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यह योजना ग्रामीण विकास और रोजगार सृजन की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल है। इसका उद्देश्य गांवों का समग्र विकास करना है, जिसमें भ्रष्टाचार-मुक्त ग्राम पंचायत, सुशासन और जनभागीदारी को प्राथमिकता दी गई है। इस योजना के माध्यम से आत्मनिर्भर और सशक्त गांवों का निर्माण संभव होगा तथा गांव के अंतिम व्यक्ति तक स्वरोजगार और आजीविका के साधन सुनिश्चित किए जा रहे हैं। जी राम जी योजना गांवों और गरीबों के हित में मील का पत्थर साबित होगी। इससे श्रमिकों और किसानों के जीवन स्तर में व्यापक सुधार आएगा।

उन्होंने विश्वास जताया कि योजना के प्रभाव से न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, बल्कि आत्मनिर्भरता को भी नई मजबूती मिलेगी और गांवों में विकास की एक नई क्रांति आएगी। भाजपा जिला कार्यालय अटल कमल पर रविवार विकसित भारत-जी राम जी योजना को लेकर जिला कार्यशाला एवं सम्मेलन  का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर सामूहिक वंदेमातरम् के साथ हुआ और जिला प्रभारी नरेंद्र वत्स जिला महामंत्री व जी राम जी अभियान के जिला संयोजक चौधरी प्रवीण गर्ग ने वक्ता के रूप में अपने विचार रखे। राष्ट्रगान के साथ सम्मेलन की समाप्ति हुई तत्पश्चात भाजयुमो जिला कार्यालय सचिव एडवोकेट रजत जयसवाल के लिए मौन रख कर सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की 7 इस अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, महापौर प्रवीण जोशीं, जिला महामंत्री शोभित अरोड़ा, पूर्व जिला महामंत्री मूलचन्द मित्तल, आर.एन सिंह, वजीर सिंह डागर,मदन पुजारा, उमेश भाटी मुख्य तौर पर उपस्थित रहे।

भाजपा जिला प्रभारी नरेंद्र वत्स ने कहा कि विकसित भारत-जी राम जी योजना ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार बढ़ाने की सशक्त पहल है। यह 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य की मजबूत आधारशिला है, जिससे समयबद्ध भुगतान के जरिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था सशक्त होगी।  इस कार्यशाला एवं सम्मेलन में जिला उपाध्यक्ष हरेन्द्र भडाना, पंकज सिंगला, सीमा भारद्वाज, भारती भाकुनी, विक्रम अरुआ, ज़िला सचिव तरनजीत सिंह भाटिया, गिर्राज त्यागी, मनीष छोंकर, अनुराधा डिगवाल, पुनीता झा, कार्यालय सचिव राज मदान, जिला प्रवक्ता आभास अग्रवाल, अरुणिमा सिंह, शिवम रत्न, मोर्चों के जिला अध्यक्ष राजबाला सरधाना, सचिन ठाकुर, प्रवीण चौधरी, जेजू ठाकुर, गौरव चौहान, नरेन्द्र जैन,जनप्रतिनिधि, पार्षद, जिला कार्यकारिणी सदस्य, मण्डल प्रभारी, मण्डल अध्यक्ष, महामंत्री, सभी मोर्चों के जिला अध्यक्ष व जिला पदाधिकारी, वीपी ग्राम जी जनजागरण अभियान की जिला टोली एवं मण्डल टोली (संयोजक व सह संयोजक), विभाग एवं प्रकोष्ठ के जिला एवं भाजपा कार्यकर्ता सहित अनेक युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

You might also like