मंत्री राजेश नागर के खुले दरबार में पहुंची प्रॉपर्टी आईडी न बनने की शिकायत
गांव नीमका के निवासियों ने राजा जैत एन्क्लेव में की रजिस्ट्री करवाने की मांग
फरीदाबाद : मंत्री राजेश नागर के निवास पर आयोजित खुले दरबार में पहुंचे नीमका के लोगों ने राजा जैत एन्क्लेव में रजिस्ट्री करवाने और प्रॉपर्टी आईडी बनाने की मांग। निवासियों ने कहा कि राजा जैत उनके गांव की जमीन पर बसा है जिसे सरकार ने नियमित करने के बाद नगर निगम क्षेत्र में दे दिया है लेकिन नगर निगम उनकी प्रॉपर्टी आईडी नहीं बना रहा है जिससे उनकी रजिस्ट्री संबंधी काम नहीं हो पा रहा है। उन्होंने क्षेत्र में नगर निगम द्वारा सड़क नाली आदि के काम भी करवाए जाने की मांग की।
मंत्री राजेश नागर ने निगम अधिकारियों से इस बारे में पूरी जानकारी देने के लिए कहा और समस्या का हल देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि नगर निगम का शहरी क्षेत्र हो या पंचायत का ग्रामीण क्षेत्र हो। हम सभी जगह विकास कार्य करवा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को राजा जैत एन्क्लेव में विकास कार्यों की जरूरत अनुसार फाइल बनवाने की बात कही। इसी प्रकार गांव मवई में आने वाली कालोनियों मवई कॉलोनी के कुछ पार्ट, जस्सी कॉलोनी, महेंद्र कॉलोनी, शिव शक्ति एन्क्लेव, पीर बाबा कॉलोनी, शक्ति नगर, गड्ढा कॉलोनी, भोपाल कॉलोनी, करुणा नगर, भोपाल कॉलोनी, यमुना एन्क्लेव आदि से भी नियमितीकरण की मांग आईं। जिनपर मंत्री ने अधिकारियों से फिजीबिलिटी रिपोर्ट तलब की है।
यह भी पढ़ें
परिजनों ने मंझावली पुल से दस दिन से गायब हुए महेंद्र उर्फ नरेंद्र की खोज करने की जिम्मेदारी डीएलएफ सीआईए को सौंपने की मांग रखी। मंत्री ने गुमशुदा व्यक्ति की ढूंढ में देरी करने पर हैरानी जताते हुए पुलिस के आला अधिकारी को इस मामले में जांच तेज करने अथवा सीआईए को सौंपे जाने के लिए कहा। इसके अलावा सेहतपुर में रास्ते को चौड़ा करने, फरीदपुर में खेल मैदान बनाने की मांग पर भी मंत्री राजेश नागर ने अधिकारियों से जवाब मांगा। मंत्री नागर ने बताया कि उनके घर या ऑफिस आने वाले स्वजनों की समस्या का निराकरण वह प्राथमिकता से कर रहे हैं। हमारा काम जनता की सेवा करना ही है।
